
Ganpati Bappa in Mukesh Ambani Antilia: गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र के साथ ही मुंबई में भी घर-घर गणपति विराजे गए हैं। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में भी गणपति बप्पा विराजे गए हैं। इसके लिए एंटीलिया को फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया है। गणेश उत्सव पर पूरा एंटीलिया रोशनी में नहाया हुआ बेहद खूबसूरत लग रहा है।
अंबानी के एंटीलिया में विराजे गणपति बप्पा
मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में 'एंटीलिया च राजा' का स्वागत ढोल-ढमाकों से किया गया। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें अंबानी के एंटीलिया में काफी भीड़भाड़ नजर आ रही है। साथ ही लोग ढोलक के साथ गणपति बप्पा को विराजते हुए दिख रहे हैं। बप्पा की मूर्ति के पास लिखा है- एंटीलिया च राजा। अंबानी के घर एंटीलिया को रंगीन लैम्प और सुंदर पीले व नारंगी रंग के फूलों की मालाओं से सजाया गया है।
मुकेश-नीता अंबानी की पोती Veda का पहला गणेश उत्सव
बता दें कि अंबानी परिवार के लिए इस साल का गणपति उत्सव बेहद खास होनेवाला है। दरअसल, आकाश-श्लोका की बेटी वेदा और ईशा अंबानी के जुड़वा बच्चों आदिया व कृष्णा का ये पहला गणेश उत्सव है। ऐसे में अंबानी फैमिली ने बप्पा के स्वागत के लिए एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया है।
ऑरेंज कलर की साड़ी में नजर आईं नीता अंबानी
एंटीलिया में गणेश उत्सव के दौरान नीता अंबानी ऑरेंज कलर की साड़ी में नजर आईं। नीता अंबानी ने हाथ जोड़कर सभी लोगों का स्वागत किया। वहीं, उनकी होनेवाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
ये भी देखें :
ये हैं भारतीय बिजनेसमैन की अरबपति संतानें, जानें कौन-क्या कर रहा?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News