गौतम अडानी खरीदने जा रहे एक और सीमेंट कंपनी, जानें कितने करोड़ में हुई डील

Published : Jun 13, 2024, 09:27 PM IST
Gautam adani with wife

सार

अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट अब एक और कंपनी पेन्ना सीमेंट में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस डील के बाद अंबुजा सीमेंट के सालाना सीमेंट उत्पादन की क्षमता प्रति वर्ष 14 मिलियन टन बढ़कर 89 मिलियन टन हो जाएगी।

मुंबई। देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी अपने ग्रुप में एक और कंपनी जोड़ने जा रहे हैं। दरअसल, अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने अब पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Penna Cement Industries Limited) को खरीदने की घोषणा की है। अंबुजा सीमेंट ने पेन्ना सीमेंट में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। इस अधिग्रहण के लिए दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

जानें कितने करोड़ में हुई डील

अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट ने PCIL के मौजूदा प्रमोटर्स ग्रुप पी प्रताप रेड्डी एंड फैमिली से कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर खरीदने का ऐलान किया है। ये डील 10,422 करोड़ रुपए में हुई है। अंबुजा सीमेंट की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में इस डील की जानकारी दी गई है। कंपनी ने फाइलिंग में कहा- 13 जून 2024 को हुई कंपनी की बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (PCIL) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया।

कितनी बढ़ेगी Ambuja Cement की सालाना उत्पादन क्षमता
हैदराबाद स्थित पेन्ना सीमेंट को खरीदने के बाद अंबुजा सीमेंट के सालाना सीमेंट उत्पादन की क्षमता प्रति वर्ष 14 मिलियन टन बढ़कर 89 मिलियन टन हो जाएगी। पेन्ना सीमेंट के पास फिलहाल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में 1.4 करोड़ टन प्रतिवर्ष की प्रोडक्शन कैपेसिटी है। बता दें कि इस डील को पूरा होने में 3 से 4 महीने का समय लगेगा.

दक्षिण भारत में बढ़ जाएगी अंबुजा सीमेंट की हिस्सेदारी
इस सौदे पर अंबुजा सीमेंट के CEO अजय कपूर का कहना है कि इससे अंबुजा सीमेंट की ग्रोथ जर्नी और तेजी से बढ़ेगी। पेन्ना सीमेंट के अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट दक्षिण भारत में भी मजबूती के साथ काम करेगी। इस डील से अंबुजा सीमेंट पूरे देश में सीमेंट इंडस्ट्री में एक लीडर बनकर उभरेगी। साथ ही दक्षिण भारत में उसकी हिस्सेदारी अब बढ़कर 8 प्रतिशत हो जाएगी।

ये भी देखें :

बेहद खूबसूरत है बिसलेरी के मालिक की बेटी, 24 की उम्र में संभाल लिया बिजनेस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

1 जनवरी 2026 से बदल रहे हैं 10 बड़े नियम, सैलरी से राशन तक पर सीधा असर
Investment Tips: एक ही FD में पैसा लगाना कितना सही? 5 लाख निवेश से पहले जान लें काम की बात