इंतजार खत्म! पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त इस तारीख को जमा होगी

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त 18 जून को किसानों के खाते में आएंगे। शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार यानी 10 जून को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे। उ

बिजनेस डेस्क. केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त 18 जून को किसानों के खाते में आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सिंगल क्लिक की मदद से किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। आपको बता दें कि देश भर में 9.3 करोड़ किसानों के खाते में यह किस्त आएगी। किसान सम्मान निधि में किसानों 6 हजार रुपए 3 किस्तों में किसानों के खाते में DBT के माध्यम से आते है।

पीएम मोदी ने 10 को सबसे पहले किया था इस पर काम

Latest Videos

नरेंद्र मोदी ने 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद शपथ ली। शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार यानी 10 जून को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे में यह बिल्कुल सही है कि सरकार बनने पर किसानों के कल्याण से जुड़ी फाइल पर साइन हो। आने वाले समय में सरकार किसानों के लिए और काम करेगी।

 

 

चुनाव से पहले आई थी 16वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त चुनाव की घोषणा होने से पहले 28 फरवरी को जारी हुई थी। इसमें 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए थे। इस योजना में किसानों को 6 हजार रुपए लगभग चार महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपए की किस्त दी जाती है।

खाते में पैसे आएंगे या नहीं ऐसे चेक करें

यह भी पढ़ें…

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले किसानों के लिए बड़ा ऐलान, किसान सम्मान निधी में इजाफा

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...