inflation Rate : घट गए खाने-पीने की चीजों के दाम, निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई

सरकार ने 12 जून को महंगाई दर के आंकड़े जारी किए है। अप्रैल में खाद्य महंगाई दर 8.75% थी। लेकिन मई यह घटकर महज 8.62% पर आ गई है। वहीं, बीते साल मई की तुलना में यह 3.3% ज्यादा है। यह बीते 12 महीनों में सबसे निचले स्तर पर रही।

बिजनेस डेस्क. बीते बारह महीने की तुलना में मई में महंगाई दर सबसे निचले स्तर पर रही। देश की रिटेल इन्फ्लेशन मई के महीने में 4.75% रही है। अप्रैल के महीने में 4.83% पर थी। सरकार ने इसके ताजा आंकड़ें बुधवार यानी 12 जून को जारी किए। बीते साल जून में महंगाई दर 4.81% थी। आपको बता दें कि महंगाई दर बीते एक साल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सहनीय स्तर 2 से 6% के अंदर बनी हुई है।

खाने की चीजें हुई सस्ती

Latest Videos

अप्रैल में खाद्य महंगाई दर 8.75% थी। लेकिन मई यह घटकर महज 8.62% पर आ गई है। वहीं, बीते साल मई की तुलना में यह 3.3% ज्यादा है। मई के महीने में ग्रामीण महंगाई दर 5.28% पर रही। अप्रैल में यह 5.43% थी। मई में शहरी महंगाई दर 4.15% पर स्थिर रही।

सब्जियों की कीमत में मामूली गिरावट

अप्रैल में सब्जियों की महंगाई 27.8% थी। मई के महीने में इसमें मामूली गिरावट आई है। इस दौरान सब्जियों की महंगाई दर 27.3% रही है। वहीं, अनाज 8.69% और दाल 17.14% रही। इसके अलावा कपड़े और फुटवियर 2.74% और हाउसिंग सेक्टर की महंगाई 2.56% पर रही। ईंधन और बिजली अप्रैल में 4.24% रही। जो मई में घटकर 3.83% पर रही।

जानें कैसे तय होती महंगाई

ग्राहक रिटेल मार्केट से सामान खरीदता हैं। अब इससे जुड़ी कीमतों में बदलाव को दिखाने के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) करता है। हम समान और सर्विसेज के लिए जो एवरेज कीमत देते है, उसकी गणना CPI से होती है। इसमें लगभग 300 प्रोडक्ट्स की कीमतों के आधार पर रिटेल महंगाई की दर तय होती है।

यह भी पढ़ें…

विराट-अनुष्का ने जिस कंपनी में लगाया पैसा रॉकेट बना वो शेयर, जानें कितनी हुई 2.5 करोड़ की रकम

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts