विराट-अनुष्का ने जिस कंपनी में लगाया पैसा रॉकेट बना वो शेयर, जानें कितनी हुई 2.5 करोड़ की रकम

Published : Jun 12, 2024, 10:01 PM ISTUpdated : Jun 12, 2024, 10:02 PM IST
Virushka

सार

टीम इंडिया के प्लेयर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने जिस कंपनी में निवेश किया है, उसके शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी दिखी। इसके साथ ही विरुष्का के 2.5 करोड़ के इन्वेस्टमेंट की कीमत भी कई गुना बढ़ गई है।

मुंबई। बुधवार 12 जून को शेयर बाजार में तेजी रही। इस दौरान सेंसेक्स 149 अंक उछलकर 76,606 और निफ्टी ने 58 अंकों की तेजी के साथ 23,323 पर बंद हुआ। मार्केट की तेजी में उस कंपनी का शेयर भी 10 प्रतिशत तक उछल गया, जिसमें टीम इंडिया के धुरंधर प्लेयर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का पैसा लगा है। गो-डिजिट (Go-Digit) कंपनी का शेयर एक समय अपने ऑलटाइम हाई 372 के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी मुनाफावसूली हुई और ये 341.50 रुपए पर बंद हुआ।

क्यों आई Go Digit के शेयर में तेजी?

इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी Go Digit Insurance में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भारी-भरकम निवेश किया है। गो डिजिट के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी द्वारा जारी चौथी तिमाही के पॉजिटिव नतीजे हैं। कंपनी ने हाल ही में जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए। चौथी तिमाही में कंपनी को 53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 104 प्रतिशत की बढ़त आई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 26 करोड़ रुपये था।

Go Digit के मार्केट कैप में भी जबर्दस्त उछाल

शेयर में तेजी की वजह से Go Digit Insurance कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 31,322 करोड़ रुपए पहुंच गया। बता दें कि गो डिजिट की लिस्टिंग 23 मई, 2024 को हुई थी। कंपनी के शेयर का अपर प्राइस बैंड 272 रुपए था, जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 5 प्रतिशत प्रीमियम पर 286 रुपये पर हुई थी। वहीं, BSE पर ये 281 रुपए पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद से अब तक ये शेयर करीब 100 रुपए उछल चुका है।

विराट-अनुष्का के पास Go Digit के कितने शेयर

DRHP के मुताबिक, विराट कोहनी ने Go digit में 75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 2020 में कंपनी के 2,66,667 शेयर खरीदे थे। यानी उन्होंने इसमें करीब 2 करोड़ रुपए का निवेश किया था। वहीं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने 75 रुपए के भाव पर कंपनी के 66,667 शेयर खरीद थे, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए थी। विरुष्का ने इस कंपनी में कुल मिलाकर 2.50 करोड़ का निवेश किया है। कोहली-अनुष्का के ढाई करोड़ रुपए की वैल्यू अब बढ़कर 11.36 करोड़ रुपए हो चुकी है।

ये भी देखें : 

हर महीने कितना कमाती है शाहरुख खान की मैनेजर, दौलत में कई हीरोइनें भी पीछे

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें