5 महीने में दे डाला 16 गुना रिटर्न! ₹19 वाला शेयर 327 के पार

सार

GHV Infra Projects के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल! एक महीने में 50% और तीन महीने में 260% का रिटर्न। जानिए इस स्टॉक के बारे में सबकुछ।

GHV Infra Projects Stock Return: शेयर बाजार पिछले कुछ महीनों से बुरे दौर से गुजर रहा है। हालांकि, इस गिरावट के दौर में भी कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जो मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इन्हीं में से एक GHV Infra Projects है सॉफ्टवेयर एंड आईटी GHV Infra Projects का। इस शेयर ने पिछले एक महीने में ही निवेशकों को 50% से ज्यादा रिटर्न दिया है। 2025 में पिछले तीन महीने के दौरान ये स्टॉक निवेशकों को 260% का बंपर रिटर्न दे चुका है।

19 रुपए वाला शेयर पहुंचा 327 के पार

GHV Infra Projects के शेयर की बात करें तो इसका 52 वीक लो लेवल महज 19.78 रुपए का है, जो इसने 22 अक्टूबर 2024 को छुआ था। वहीं, 4 अप्रैल 2025 को शेयर करीब 2 प्रतिशत तेजी के साथ 327.40 रुपए पर बंद हुआ। यानी शेयर ने महज 5 महीने में ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Latest Videos

एक साल में दिया 16 गुना रिटर्न

किसी शख्स ने अगर GHV Infra Projects के लोएस्ट लेवल पर 5 लाख रुपए का निवेशक किया होगा तो उसे 25278 शेयर मिले होंगे। अगर उसने अब तक उन्हें संभालकर रखा होगा तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू बढ़कर 82.76 लाख रुपए हो चुकी है। यानी इस शेयर ने साल भर के अंदर निवेश की रकम 16 गुना से ज्यादा बढ़ा दी है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 471 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने कमाया अच्छा मुनाफा

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में GHV Infra Projects को 3 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। वहीं इस दौरान स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी की कुल इनकम 18.46 करोड़ रुपए रही। दिसंबर, 2024 के आखिर तक कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 96.43% हिस्सेदारी थी।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद 🔴 पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आदेश | जनता की प्रतिक्रिया