
बिजनेस डेस्क : हमास ने इजराइल पर बड़ी संख्या में रॉकेट दाग (Hamas Attack on Israel) दिया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रॉकेट हमलों के कारण इजरायल के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं। गाजा पट्टी से इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट से हमला होने के बाद इजराइल भी एक्शन में आ गया है। इजरायली सेना की तरफ से युद्ध की स्थिति का ऐलान कर दिया गया है। हमास की हथियारबंद विंग की ओर से बयान आया है कि 'ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड' शुरू होने के बाद ही पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं। इजराइल की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई शुरू हो गई है। लेकिन इन सबसे बीच क्या आप जानते हैं कि इजराइल पर हमला करने वाले हमास का मतलब क्या होता है? यह संगठन कैसे बना है? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं...
हमास का मतलब क्या होता है
अरबी में हमास का मतलब 'इस्लामिक रेजिस्टेंस मूवमेंट' (Islamic Resistance Movement) होता है। इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच हिंसक लड़ाई आज की नहीं है। इसका इतिहास काफी लंबा रहा है। ये संगठन हमेशा से ही इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति की पहल का विरोध करता आया है। इससे पहले भी हमास कई बार इजराइल पर हमला कर चुका है।
हमास संगठन कैसे बना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास का आध्यात्मिक गुरु शेख अहमद यासीन जब 12 साल का था, तभी से चल फिर नहीं पाता था। उसे कहीं आना जाना होता तो व्हीलचेयर के सहारे चलता था। बाद में वह हमास (Hamas) का आध्यात्मिक गुरु बना। 1990 के दशक में हमास एक हथियारबंद आतंकी संगठन बना। इतने सालों के बाद आज यह संगठन फिलिस्तीन का सबसे शक्तिशाली राजनीतिक संगठन बन गया है। उसके आध्यात्मिक गुरु शेख अहमद यासीन की मौत साल 2004 में एक इजरायली हमले में हो गई थी।
इसे भी पढ़ें
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News