सार

युद्ध की स्थिति की घोषणा के साथ ही इजरायल ने 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' (Operation Iron Swords) लॉन्च कर दिया है। दर्जनों फाइटर प्लेन गाजा पट्टी पर हवाई हमला कर रहे हैं।

 

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास द्वारा पांच हजार रॉकेट्स दागे जाने और आतंकियों की घुसपैठ के बाद इजरायल ने युद्ध की स्थिति की घोषणा की है। इसके साथ ही इजरायल ने 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' (Operation Iron Swords) शुरू कर दिया है। इजरायली सेना ने कहा है कि उसके दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में हमास से ठिकानों पर बमबारी कर रहे हैं।

 

 

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि पैराग्लाइडर, समुद्र और जमीन के माध्यम से संयुक्त जमीनी हमला किया गया है। अभी हम लड़ रहे हैं। गाजा पट्टी के आसपास कुछ स्थानों पर हमारी सेनाएं जमीन पर लड़ रही हैं।

 

नेतन्याहू बोले- दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी होगी जो सोचा नहीं होगा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो जारी कर जंग का ऐलान किया और कहा कि उनका देश युद्ध जीतेगा। नेतन्याहू ने कहा, "हम युद्ध में हैं, और हम जीतेंगे... हमारे दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा।"

हमास ने दागे हैं 5,000 रॉकेट

इजराइल पर हमास ने गाजा से लगभग 5,000 रॉकेट दागे हैं। इसके साथ ही हमास के आतंकियों ने बड़ी संख्या में इजराइल में घुसपैठ की है। आतंकी पैराग्लाइडर और बाइक की मदद से इजराइल में घुसे। हमास ने दावा किया है कि उसने 35 इजरायली सैनिकों को बंदी बनाया है। इजरायली मीडिया के मुताबिक ताजा हमले में इजरायल में छह लोग मारे गए हैं और करीब 200 लोग घायल हुए हैं। दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें- फिलिस्तीनी आतंकियों ने दागे 5,000 रॉकेट, जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी को किया धुआं-धुआं-WATCH VIDEO

भारत ने इजराइल में अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
भारत ने 'युद्ध की स्थिति' के बीच इजराइल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इजराइल पर हमास के हमलों में शार हानेगेव क्षेत्रीय परिषद के मेयर ओफिर लिबस्टीन की मौत हुई है। मेयर के कार्यालय ने कहा कि मेयर की हत्या तब की गई जब वह एक "आतंकवादी हमले" के दौरान शहर की रक्षा करने गए थे। लिबस्टीन की हत्या के बाद डिप्टी मेयर योसी केरेन पद संभालेंगे।