ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को A+

ग्लोबल फाइनेंस रेटिंग एजेंसी द्वारा हर साल दुनिया के विभिन्न सेंट्रल बैंक्स के गवर्नरों की रिपोर्ट कार्ड बनाती है। यह रिपोर्ट कार्ड वह 1994 से लगातार पब्लिश कर रही है।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 20, 2024 4:50 PM IST / Updated: Aug 21 2024, 12:39 AM IST

Global Finance Central Banker Report Cards: भारत के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड रेटिंग में लगातार दूसरी बार आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को "A+" रेटिंग दी गई है। शक्तिकांत दास के साथ A+ ग्रेड पाने वाले सेंट्रल बैंकर डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन हैं। यह रेटिंग 100 से अधिक देशों के प्रमुख सेंट्रल बैंकों के रिसर्च रिपोर्ट के बाद ग्लोबल एजेंसी देती है। शक्तिकांत दास को पिछले साल भी A+ रेटिंग दी गई थी।

कैसे की जाती है सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की ग्रेडिंग?

Latest Videos

ग्लोबल फाइनेंस रेटिंग एजेंसी द्वारा हर साल दुनिया के विभिन्न सेंट्रल बैंक्स के गवर्नरों की रिपोर्ट कार्ड बनाती है। यह रिपोर्ट कार्ड वह 1994 से लगातार पब्लिश कर रही है। पब्लिश किए जाने वाले इस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड में लगभग 100 प्रमुख देशों, क्षेत्रों और जिलों के साथ-साथ यूरोपीय संघ, पूर्वी कैरिबियन सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ सेंट्रल अफ्रीकन स्टेट्स और सेंट्रल बैंक ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स के सेंट्रल बैंक गवर्नर को ग्रेड दिया जाता है। यह ग्रेडिंग ए-प्लस से लेकर एफ तक के स्केल तक की जाती है।

क्या होता है ग्रेडिंग का आधार?

ग्रेडिंग का आधार महंगाई नियंत्रण, आर्थिक विकास लक्ष्यों को हासिल करना, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सफलता है। इन पैमानों पर A+ से F ग्रेड तक दिया जाता है। A एक्सीलेंसी को दर्शाता है तो F से नीचे का मतलब पूरी तरह से विफलता है।

ग्लोबल फाइनेंस की स्थापना 1987 में हुई थी जिसका सर्कुलेशन 50,000 है और 193 देशों और क्षेत्रों में इसके रीडर्स हैं। इसकी वेबसाइट - GFMag.com - एनालसिस और आर्टिकल रिलीज करती है जिसके पास इंटरनेशनल फाइनेंशियल मार्केट्स में 37 वर्षों का अनुभव है। ग्लोबल फाइनेंस का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है जिसके दुनिया भर में कार्यालय हैं। इसके फाउंडर और एडिटोरियल डायरेक्टर जोसेफ जियारापुटो हैं।

यह भी पढ़ें:

लेटरल एंट्री में लागू होगा आरक्षण, दिलीप मंडल ने मोदी की तारीफ कर किया दावा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts