बजट से ठीक पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें अलग अलग शहरों में क्या रहीं कीमतें

बजट से ठीक पहले यानी मंगलवार 31 जनवरी को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। दिल्ली में सोने की कीमतें जहां 105 रुपए नीचे आ गईं, वहीं चांदी 379 रुपए लुढ़क गई। जानते हैं, अलग-अलग शहरों में क्या रहीं सोने की कीमतें। 

Gold-Silver Price Today: बजट से ठीक पहले यानी मंगलवार 31 जनवरी को सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। दिल्ली में सोने की कीमतें जहां 105 रुपए नीचे आ गईं, वहीं चांदी 379 रुपए लुढ़क गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 56,780 पहुंच गई। इससे एक दिन पहले सोना 56,885 रुपए पर था। वहीं, चांदी की कीमतों में 379 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 68,418 प्रति किलो पर पहुंच गई।

22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 52,650 रुपए, मुंबई सराफा बाजार में 52,500 रुपए, कोलकाता सराफा बाजार में 52,500 रुपए और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 53,380 रुपए ट्रेड कर रही है।

Latest Videos

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कमजोर हुए सोना-चांदी :

विदेशी बाजारों में भी सोना-चांदी लाल रंग के निशान पर चल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत जहां 1,913 डॉलर प्रति औंस है तो वहीं चांदी 23.27 डॉलर प्रति औंस पर थी। विश्लेषक का कहना है कि 1 फरवरी को होने वाली यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक से पहले कारोबारियों द्वारा अपनी पोजिशन को कम करने के कारण कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

ऐसे चेक करें अपने शहर की कीमतें :

सोने की कीमत आप घर बैठे भी पता लगा सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, इसके लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको सोने की कीमत पता चल जाएगी।

किस शहर में क्या रहे सोने के भाव :

Bankbazaar.com के मुताबिक, 31 जनवरी को देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव कुछ इस तरह हैं।

शहर22 कैरट (प्रति 1 ग्राम)24 कैरट (प्रति 1 ग्राम)
प्रयागराज53605628
बेंगलुरू53655633
भोपाल53435610
गुवाहाटी54055675
कोलकाता54055675
हैदराबाद53385605
इंदौर53435610
जयपुर53645632
लखनऊ53605628

ऐसे तय होती हैं सोने-चांदी की कीमतें :

भारत में सोने- चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में हुए बदलाव से तय होती है। इसके अलावा यह डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल पर भी डिपेंड करता है। अगर रुपया डॉलर के मुकाबले टूटता है और कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिर रहती हैं, तो चांदी महंगी हो जाती है। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों द्वारा लगाए गए टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज की वजह से भी सोने की कीमतें देश भर में अलग-अलग होती हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh