SBI से लेकर HDFC तक... जानें कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता गोल्ड लोन

Published : May 16, 2024, 04:43 PM IST
gold loan

सार

छोटे से लेकर बड़े कामों के लिए भारतीय लोन पर निर्भर होते है। ऐसे में कई लोग गोल्ड लोन लेने का विचार करते है। क्योंकि यह दूसरे लोन के मुकाबले आसानी से मिल जाता है। अगर आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे है, तो इससे पहले ब्याज दर लिस्ट देख लें। 

बिजनेस डेस्क. भारत में मध्यमवर्गीय परिवारों की जरूरत बिना लोन के पूरी नहीं होती हैं। ऐसे में ये वर्ग घर खरीद से लेकर बिजनेस करने तक हर काम के लिए लोन लेना पड़ता है। बैंक से लेकर निजी वित्तीय संस्थाएं आसानी से लोन नहीं देती हैं। गोल्ड लोन आसानी से मिलता है। ऐसे में आम लोग गोल्ड लोन का सहारा लेते है। अगर आप किसी जरूरत के कारण गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो इससे पहले बैंकों के ब्याज दर जान लें।

इन बैंकों में गोल्ड लोन इस ब्याज दर पर मिलता है

देश के टॉप बैंकों में गोल्ड लोन की सुविधा उपलब्ध होती है। ऐसे में सभी की ब्याज दर अलग-अलग है। आइए जानते है कि किस ब्याज दर कौन सा बैंक गोल्ड लोन दे रहा है।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) - 8.65%
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) - 9.25%
  • एचडीएफसी - 11.98%
  • आईसीआईसीआई -14.65%
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) - 9.40%

गोल्ड लोन को माना जाता है सबसे सुरक्षित

दूसरे लोन की मुकाबले में गोल्ड लोन को सबसे सुरक्षित माना जाता है। इससे पहले भारतीय साहूकार के पास सोना गिरवी रखकर कर्ज लेते है। फिर बैंकों ने भी इसी कॉन्सेप्ट को अपनाया। इसमें लोन भी मिल जाता है, साथ ही बैंक के पास सोना भी सुरक्षित रहता है।

ऐसे ले गोल्ड लोन

गोल्ड लोन लेने के लिए बैंकों या गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां से संपर्क कर सकते है। लेकिन इसमें दूसरे लोन के तुलना में ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है। इसमें 18 साल से लेकर 75 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। गोल्ड लोन 6 महीने से लेकर 36 महीने की अवधि के लिए जा सकता है। 

यह भी पढ़ें…

पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक...जानें 10 बड़े नेताओं का बैंक बैलेंस

Income Tax : ITR भरने से पहले जान लें दो नियम, बच जाएगा अच्छा-खासा टैक्स

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट