Gold Loan : कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितना ले सकते हैं गोल्ड लोन?

Published : Sep 28, 2024, 04:55 PM IST
Gold Loan

सार

अचानक पैसों की जरूरत हो तो गोल्ड लोन एक आसान विकल्प हो सकता है, लेकिन यह जानना जरूरी है कि यह पर्सनल लोन से कैसे अलग है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?

बिजनेस डेस्क : सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में अगर पैसों की अचानक से जरूरत पड़ जाए तो आप गोल्ड लोन (Gold Loan) ले सकते हैं। यह काफी आसानी से मिल जाता है और पर्सनल लोन से सस्ता भी पड़ता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंकों और NBFC से मिलने वाला गोल्ड लोन सालान आधार पर 8.45% बढ़ रहा है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA लिमिटेड का अनुमान है कि आने वाले 3 साल में गोल्ड लोन 15 लाख करोड़ रुपए तक बांटा जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं गोल्ड लोन लेना क्यों अच्छा हो सकता है, इसे लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

पर्सनल लोन vs गोल्ड लोन

  • गोल्ड लोन, पर्सनल लोन के मुकाबले आसानी से मिल जाता है।
  • पर्सनल लोन की कुछ शर्तें हैं, इसलिए हर किसी को आसानी से नहीं मिलता है।
  • पर्सनल लोन देने से पहले बैंक आपका क्रेडिट स्कोर, इनकम देखते हैं, जबकि गोल्ड लोन में ऐसा नहीं है।
  • पर्सनल लोन की ब्याज गोल्ड लोन से ज्यादा हो सकता है, जो बैंक या वित्तीय संस्थाओं पर निर्भर करता है।

गोल्ड लोन लेने के फायदे

  • यह सिक्योर्ड लोन है। इसमें क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं होती है।
  • सोना गिरवी रखने से गोल्ड लोन देने का फाइनेंशियल रिस्क कम होता है।
  • गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग का समय कम होता है।
  • गोल्ड लोन में ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, एड्रेस प्रूफ, पैन, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो में काम हो जाता है।
  • गोल्ड की कीमतें बढ़ने पर आपका निवेश मूल्य भी बढ़ सकता है, जो फायदे का सौदा माना जाता है।

Gold Loan लेते समय सावधानियां

गोल्ड लोन हमेशा किसी प्रतिष्ठित लेंडर से ही लें, जिनके पास सुरक्षित स्टोरेज, लॉकर फैसिलिटी या इंश्योर्ड वॉल्ट जैसी सुविधाएं हो, क्योंकि आपका गिरवी रखा सोना कितना सुरक्षित है, यह सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण होता है। गोल्ड लोन लेने से पहले ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, लोन चुकाने की शर्तें और लोन-टू-वैल्यू रेशियो पर जरूर ध्यान दें।

गोल्ड लोन कितना और कितने समय के लिए ले सकते हैं

1 लाख के सोने के मूल्य पर 90,000 रुपए तक का गोल्ड लोन मिलता है। एसबीआई मिनिमम 1,500 और अधिकतम 50 लाख रुपए तक गोल्ड लोन देता है। बाकी गोल्ड लोन की मैक्सिमम वैल्यू अलग-अलग फर्म के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। गोल्ड लोन चुकाने का समय 2-3 साल तक का होता है। हालांकि, यह बैंक और लोन देने वाले फर्म पर भी डिपेंड करता है।

गोल्ड लोन चुकाना का तरीका और न चुकाने पर क्या होगा

बैंक लोन और ब्याज रीपेमेंट करने के लिए कई ऑप्शन देते हैं। आप सुविधा के हिसाब से कोई चुन सकते हैं। आप चाहें तो EMI में लोन चुका सकते हैं। एकमुश्त भी पूरा लोन चुका सकते हैं। अगर आप समय पर अपना लोन नहीं दे पा रहे हैं तो बैंक के पास आपके सोने को बेचने का अधिकार है। अगर सोने की कीमत गिर जाती है तो आपसे एक्स्ट्रा सोना भी रखने को कह सकती है।

इसे भी पढ़ें

Gold ETF : रिस्क कम, रिटर्न ज्यादा...खरीदना-बेचना आसान, जानें 10 फायदे

 

पापा रिटायरमेंट बाद हो रहे हैं बोर? कराएं ये 5 काम, खुश होंगे और पैसा भी मिलेगा

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग