सार
रिटायरमेंट के बाद समय काटना काफी मुश्किल होता है। यह ऐसा समय होता है, जब कुछ करने का मन करता है। ऐसे में सीनियर सिटीजंस कुछ बिजनेस कर कुछ को एंगेज कर सकते हैं और अच्छा इनकम भी कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क : रिटायरमेंट के बाद घर पर टाइम काटना मुश्किल हो जाता है। एक समय के बाद सीनियर सिटीजंस बोर होने लगते हैं। उन्हें लगता है कि काश उनके पास भी कोई काम होता है, तो दिन निकल जाता है। अगर आपकी उम्र भी 60 पार है और आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए 5 ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Ideas After Retirement) लेकर आए हैं, जिनसे आप मंथली 3 लाख तक इनकम कर सकते हैं। इन बिजनेस में आपको उम्र और एक्सपीरिएंस दोनों का फायदा मिलेगा और खूब मुनाफा कमा सकते हैं।
1. होमस्टे को किराए पर दें
अगर आपका खुद का होमस्टे (Homestay) है तो आप रिटायरमेंट के बाद उसके कुछ कमरे किराए पर दे सकते हैं। सीनियर सिटीजंस के लिए यह काफी अच्छा बिजनेस हो सकता है। बस इसके लिए होमस्टे में इंतजाम करने होंगे। उसे केयरटेकर की मदद से खूबसूरती से सजा सकते हैं, लोकल डिश बनवा सकते हैं, सेफ्टी और रिसोर्सेस दे सकते हैं, जो आने वालों के लिए एक्साइटमेंट से कम नहीं होगा और आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी।
2. फूड ट्रक का बिजनेस
आजकल मिनी फूड ट्रक का कल्चर तेजी से चल रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, फूड ऑपरेशन में करीब 30% तक खर्च आता है। किराया और खाने का खर्च हटा दिया जाए तो मंथली अच्छी-खासी बचत हो सकती है। ऐसे में अगर आप 60 प्लस हैं तो इस बिजनेस को शुरू कर रोजाना करीब 15 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। अगर आपके फूड का एवरेज ऑर्डर डेली 100 रुपए है तो हर दिन 100 ऑर्डर सर्व करने से 25 दिन की कमाई 3 लाख तक पहुंच सकती है।
3. आर्ट और क्राफ्टिंग प्रोडक्ट्स की सेल
सीनियर सिटीजंस घर बैठकर भी अच्छी-खासी इनकम जेनरेट कर सकते हैं। स्टिचिंग, आर्ट और क्राफ्टिंग की अपनी स्किल से प्रोडक्ट बनाकर ऑनलाइन बेच सकते हैं। इनमें पेंटिंग, रजाई, खूश्बू वाली कैंडल्स, वॉल हैंगिंग, टेबल मैट और डेकोरेशन के सामान हो सकते हैं। घर में बने इन प्रोडक्ट्स को आप Etsy, Amazon, और eBay जैसी साइट्स की मदद से भी बेच सकते हैं। एक बार आपका आइटम कस्टमर्स को अट्रैक्ट कर लेता है तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
4. प्राइवेट कंसल्टेंसी
फ्रीलांस कंसल्टेंट बनकर रिटायरमेंट के बाद आप अपनी लाइफ की लर्निंग्स को लोगों तक पहुंचा सकते हैं। उन्हें निवेश, गाड़ी खरीदने-बेचने, फैमिली से जुड़ी प्रॉब्लम्स से बचने, मोटिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा छोटे स्टार्टअप के लिए ऑडिट, लीगल सर्विस से हेल्प, किताबों का प्रूफरीडिंग या घोस्ट राइटिंग, लोकल लैंग्वेज ट्रांसलेशन से पैसे कमा सकते हैं। हर काम के आप अलग-अलग चार्ज कर सकते हैं।
5. ऑनलाइन या ऑफलाइ ट्यूशन
अगर आप रिटायर हो चुके हैं और घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। इससे आपका टाइम भी निकल जाएगा और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। आजकल हर सब्जेक्ट के टीचर की डिमांड है और उन्हें अच्छा पैसा मिल रहा है। ऐसे में यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर इन बिजनेस में से एक भी आप करते हैं तो अगर आपने रिटायरमेंट के बाद इन्वेस्टमेंट नहीं भी किया है तो आपको दिक्कत नहीं आने वाली है।
इसे भी पढ़ें
1 हजार लगाओ, घर बैठे लाखों रुपए कमाओ...बेस्ट है ये बिजनेस
पोस्ट ऑफिस PPF : रोज 250 रु बचाओ, 24 लाख से ज्यादा पाओ!