सार
घर बैठे खुद का कोई काम या छोटे लेवल पर बिजनेस करना चाहते हैं तो सिर्फ 1,000 रुपए में शुरू कर सकते हैं। इस काम में पूरी फैमिली जुट सकती है। इसका मुनाफा अच्छा-खासा हो सकता है।
बिजनेस डेस्क : कम निवेश में भी बिजनेस शुरू करना आसान है। छोटी सी रकम में घर पर ही काम शुरू किए जा सकते हैं। इसमें मुनाफा भी अच्छा मिल सकता है और किसी के नीचे नौकरी करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस (Business) बताने जा रहे हैं, जिसे आप सिर्फ 1,000 रुपए में ही शुरू कर सकते हैं। इस छोटे से अमाउंट से आप मंथली अच्छा-खासा इनकम जेनरेट कर सकते हैं। इसमें घर के सभी मेंबर्स शामिल हो सकते हैं। महिलाओं के लिए तो यह बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। इसके लिए ज्यादा स्पेस यानी जगह की भी जरूरत नहीं होती है। तो चलिे जानते हैं छोटी रकम से शुरू होने वाले इस बिजनेस के बारें में...
सिर्फ 1 हजार में शुरू करें बिजनेस
हम सभी को आलू चिप्स (Potato Chips) काफी पसंद होता है। हर घर का यह फेवरेट नाश्ता होता है। कई कंपनियां आलू चिप्स बनाती और बेचती हैं। इनमें से कुछ तो बड़े ब्रांड भी हैं। उनके चिप्स मार्केट में खूब बिकते हैं। अगर आप चाहें तो घर पर ही आलू के चिप्स बना सकते हैं। इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। इससे शुरू करने का खर्च भी मात्र 1,000 रुपए ही है। आलू चिप्स बनाने वाली कई महीने 850-900 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल जाती हैं। शुरू में आप इन मशीनों से बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। धीरे-धीरे जब पैसा बढ़ता जाएगा तो कारोबार बढ़ा भी सकते हैं। मशीन के अलावा कच्चे माल यानी आलू की जरूरत होगी, इसे आप मार्केट से थोक भाव में उठा सकते हैं।
इस तरह सेट करें मशीन
चिप्स-कटिंग मशीन को किसी टेबल पर रख दें। इसके लिए बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह मैन्युअली काम करती है। ये मशीन काफी कंफर्टेबल और सुविधाजनक होती है, इसलिए लोग इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। एक बार जब आपका चिप्स बन जाए तो उसे मार्केट में ले जाकर बेचने के कई ऑप्शन होते हैं।
बाजार तक कैसे पहुंचाएं अपना प्रोडक्ट
आप चाहें तो अपने आलू के चिप्स को सीधे कस्टमर्स को बेच सकते हैं। इसके लिए एक दुकान खोल सकते हैं या गाड़ी से घर-घर डिलीवरी कर सकते हैं। इसके अलावा लोकल दुकानदारों के यहां भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं। बाद में ये दुकानदार खुद ऑर्डर देने लगते हैं और आकर सामान ले जाते हैं।
इस तरह बढ़ाएं प्रोडक्शन और मार्केटिंग
जब आपका बिजनेस चल जाए और आलू चिप्स खरीदे जाने लगे तो आप अपना प्रोडक्शन बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा मार्केटिंग अच्छी कर सकते हैं। चूंकि आजकल ऑनलाइन चीजें सेल की जा रही हैं तो आप भी इस टूल का फायदा उठा सकते हैं। इससे आपका प्रोडक्ट तेजी से मार्केट में आ सकता है और उसकी बिक्री बढ़ सकती है।
आलू चिप्स के बिजनेस में कितना फायदा
अगर आप हर दिन 10 किलो आलू का चिप्स बनाते हैं तो रोज करीब 1,000 रुपए तक कमा सकते हैं। धीरे-धीरे बिजनेस बढ़ने पर कमाई लाखों तक पहुंच सकती है। इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात है कि आलू चिप्स की डिमांड हमेशा बनी रहेगी। इसके कस्टमर्स की संख्या लगातार बढ़ती ही रहेगी, जो लोग कम पैसे में अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह बेस्ट बिजनेस आइडिया (Business Idea) हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
बिना ब्याज 4 लाख तक का लोन, जानें कहां स्टूडेंट्स उठा सकते हैं इस योजना का लाभ
Home Loan खत्म होते ही फौरन कर लें ये 2 काम, वरना कर बैठेंगे बड़ा नुकसान