नए साल में सोना होगा और महंगा, 70 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है कीमत

Published : Dec 31, 2023, 04:24 PM ISTUpdated : Dec 31, 2023, 04:39 PM IST
Gold

सार

विशेषज्ञों का कहना है कि 2024 में सोने की कीमत 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। इसकी मुख्य वजह भूराजनीतिक अनिश्चितता और धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि है। 

मुंबई। नए साल में सोना और महंगा होगा। इसकी कीमत 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपया स्थिर है। इसके साथ ही भूराजनीतिक अनिश्चितताओं और धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि के कारण सोने की कीमत बढ़ने की संभावना है। इस समय कमोडिटी स्टॉक एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने की कीमत 63,060 रुपए प्रति 10 ग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,058 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास है। अभी एक डॉलर की कीमत 83 रुपए से अधिक है। 

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई थमी नहीं थी कि अक्टूबर में इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू हो गई। इससे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। इसके चलते दिसंबर की शुरुआत में कीमतें फिर से आसमान छू गईं। कॉमट्रेंडज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने बताया कि साल 2023 में सोने की कीमत अस्थिर रही। घरेलू बाजार में 4 मई को यह 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम और वैश्विक बाजारों में 2,083 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गई थी। सोने की कीमत 16 नवंबर को 61,914 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी।

70,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है सोना
त्यागराजन ने कहा, "सोना 4 दिसंबर को 64,063 रुपए प्रति 10 ग्राम और 2,140 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर को छू गया। हमें उम्मीद है कि 2024 में इसकी कीमत बढ़कर 2,400 अमेरिकी डॉलर हो जाएगी। अगर रुपया स्थिर रहा तो सोना लगभग 70,000 रुपए के स्तर तक पहुंचने की संभावना है। भारत में चुनाव के वक्त विदेशी संस्थागत निवेशकों बिकवाली की जा सकती है। इससे रुपया कमजोर हो सकता है। ऐसा हुआ तो सोने की कीमत और बढ़ सकती है।"

यह भी पढ़ें- Tata Coffee Merger: नए साल में खत्म हो जाएगी Tata ग्रुप की ये कंपनी, जानें किसमें हो रहा मर्जर

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और हेड कमोडिटी रिसर्च रवींद्र राव ने बताया कि सोने की कीमत बढ़ने से खुदरा गहने की खरीदारी कम हुई है। ठोस बार और सिक्के की मांग की मांग तेज हुई है। अमेरिकी डॉलर मजबूत होने से सोने की कीमत बढ़ी है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 22 साल के उच्चतम स्तर पर बढ़ा दिया है। इसने भी सोने की कीमत बढ़ाने में रोल निभाया है।

यह भी पढ़ें- ऐसे करें इनवेस्टमेंट कभी नहीं फंसेगे लोन के फेर में, सेविंग का ये फॉर्मूला सबके लिए फायदेमंद

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें