नए साल में सोना होगा और महंगा, 70 हजार प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है कीमत

विशेषज्ञों का कहना है कि 2024 में सोने की कीमत 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। इसकी मुख्य वजह भूराजनीतिक अनिश्चितता और धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि है।

 

मुंबई। नए साल में सोना और महंगा होगा। इसकी कीमत 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपया स्थिर है। इसके साथ ही भूराजनीतिक अनिश्चितताओं और धीमी वैश्विक आर्थिक वृद्धि के कारण सोने की कीमत बढ़ने की संभावना है। इस समय कमोडिटी स्टॉक एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने की कीमत 63,060 रुपए प्रति 10 ग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,058 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास है। अभी एक डॉलर की कीमत 83 रुपए से अधिक है। 

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई थमी नहीं थी कि अक्टूबर में इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू हो गई। इससे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। इसके चलते दिसंबर की शुरुआत में कीमतें फिर से आसमान छू गईं। कॉमट्रेंडज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने बताया कि साल 2023 में सोने की कीमत अस्थिर रही। घरेलू बाजार में 4 मई को यह 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम और वैश्विक बाजारों में 2,083 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गई थी। सोने की कीमत 16 नवंबर को 61,914 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी।

Latest Videos

70,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है सोना
त्यागराजन ने कहा, "सोना 4 दिसंबर को 64,063 रुपए प्रति 10 ग्राम और 2,140 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर को छू गया। हमें उम्मीद है कि 2024 में इसकी कीमत बढ़कर 2,400 अमेरिकी डॉलर हो जाएगी। अगर रुपया स्थिर रहा तो सोना लगभग 70,000 रुपए के स्तर तक पहुंचने की संभावना है। भारत में चुनाव के वक्त विदेशी संस्थागत निवेशकों बिकवाली की जा सकती है। इससे रुपया कमजोर हो सकता है। ऐसा हुआ तो सोने की कीमत और बढ़ सकती है।"

यह भी पढ़ें- Tata Coffee Merger: नए साल में खत्म हो जाएगी Tata ग्रुप की ये कंपनी, जानें किसमें हो रहा मर्जर

कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और हेड कमोडिटी रिसर्च रवींद्र राव ने बताया कि सोने की कीमत बढ़ने से खुदरा गहने की खरीदारी कम हुई है। ठोस बार और सिक्के की मांग की मांग तेज हुई है। अमेरिकी डॉलर मजबूत होने से सोने की कीमत बढ़ी है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 22 साल के उच्चतम स्तर पर बढ़ा दिया है। इसने भी सोने की कीमत बढ़ाने में रोल निभाया है।

यह भी पढ़ें- ऐसे करें इनवेस्टमेंट कभी नहीं फंसेगे लोन के फेर में, सेविंग का ये फॉर्मूला सबके लिए फायदेमंद

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts