Tata Coffee Merger: नए साल में खत्म हो जाएगी Tata ग्रुप की ये कंपनी, जानें किसमें हो रहा मर्जर

Tata ग्रुप की दो कंपनियों का 2024 यानी नए साल में मर्जर होने जा रहा है। इसके बाद Tata Coffee Ltd (TCL) का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) में विलय हो जाएगा। 

Ganesh Mishra | Published : Dec 31, 2023 7:04 AM IST / Updated: Dec 31 2023, 12:54 PM IST

Tata Coffee Tata Consumer Merger: टाटा ग्रुप की दो बड़ी कंपनियां नए साल में मर्ज होने जा रही हैं। इस विलय के बाद टाटा कॉफी (Tata Coffee Ltd) का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में मर्ज हो जाएगी। ऐसे में सवाल उठता है कि शेयरहोल्डर्स का क्या होगा? मर्जर के बाद आखिर TCL के किन शेयरहोल्डर्स को TCPL के इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। बता दें कि इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 जनवरी, 2024 रखी गई है।

मर्जर के बाद Tata Coffee के शेयरधारकों का क्या होगा?

बता दें कि टाटा कॉफी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में मर्ज होने के बाद Tata Coffee के मौजूदा शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट तक होल्ड किए गए हर 10 शेयर पर TCPL के 3 शेयर मिलेंगे। इस मर्जर के बाद TCPL के इक्विटी शेयर टाटा कॉफी के शेयरहोल्डर्स को अलॉट कर दिए जाएंगे।

नवंबर, 2022 में हुई थी मर्ज करने की प्लानिंग
बता दें कि 12 नवंबर, 2022 को टाटा कंज्यूमर प्रोड‌क्ट्स लिमिटेड, टाटा कॉफी और TCPL बेवरेजस एंड फूड्स के शेयरहोल्डर्स ने वोटिंग में इन तीनों कंपनियों के री-ऑर्गेनाइजेशन को मंजूरी दी थी। इसके तहत टाटा कॉफी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और TCPL बेवरेजस के साथ विलय की बात कही थी। नए मर्जर प्लान के तहत टाटा कॉफी के बागान बिजनेस को TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स में विलय कर दिया जाएगा। बदले में टाटा कॉफी के मौजूदा शेयरधारकों को टाटा कॉफी के हर 22 शेयरों के बदले 1 इक्विटी शेयर दिया जाएगा।

इसके अलावा टाटा कॉफी के बाकी बचे कारोबार को TCPL में मर्ज किया जाएगा। इसके बदले में टाटा कॉफी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को हर 55 शेयरों के बदले TCPL के 14 शेयर दिए जाएंगे। मर्जर के बाद टाटा कॉफी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को रिकॉर्ड डेट तक होल्ड किए गए हर 10 शेयरों के बदले TCPL के 3 शेयर दिए जाएंगे।

ये भी देखें : 

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में इजाफा, जानें अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट?

Read more Articles on
Share this article
click me!