सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में इजाफा, जानें अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट?

नए साल से ठीक पहले सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। 29 दिसंबर को सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में 0.20% की बढ़ोतरी कर दी। 

Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को सरकार ने नए साल से ठीक पहले बड़ी सौगात दी है। 29 दिसंबर को सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों का ऐलान किया। इस दौरान सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में 0.20% का इजाफा किया। यानी अब इस स्कीम में ब्याज 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी हो गया है।

3 साल के टाइम डिपॉजिट दरों में भी बढ़ोतरी 
इसके साथ ही 3 साल के टाइम डिपॉजिट दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की है। यानी अब 3 साल की अवधि वाले डिपॉजिट पर ब्याज 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि, दूसरी स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF के निवेशकों को एक बार फिर निराशा ही मिली है।

Latest Videos

दूसरी बार सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज में इजाफा

बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून, 2023 में सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया था। यानी इस वित्त वर्ष में अब तक इस स्कीम के लिए सरकार 0.6 फीसदी ब्याज बढ़ा चुकी है।

जानें बाकी स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरें

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 7.7 प्रतिशत ब्याज दर को बरकरार रखा गया है। वहीं, किसान विकास पत्र में निवेश करने वालों के 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा और ये 115 महीने में मैच्योर होगा। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में इस तिमाही में 8.2 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम अकाउंट स्कीम में 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

जानें कब शुरू हुई थी सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को लॉन्च किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटी की की शिक्षा और शादी के खर्चों को पूरा करना है। इस स्कीम में मिनिमम इन्वेस्टमेंट की रकम 250 रुपए प्रति वर्ष है। वहीं, मैक्सिमम 1,50,000 रुपए प्रति वर्ष निवेश कर सकते हैं। इसका मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है।

ये भी देखें : 

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 21 महीने के उच्चतम स्तर पर, जानें टॉप-5 देश कौन?

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah