
बिजनेस डेस्क। आज के दौर में कोई भी घरों में कभी ज्यादा कैश नहीं रखता है। सभी बैंकों में ही अपने पैसे जमा करते हैं। देश में बड़ी संख्या में सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं। बैंकों की सुविधाएं भी अब काफी बढ़िया हो गईं हैं। लेकिन किस बैंक में पैसे रखना सबसे सुरक्षित होगा ये भी बड़ा सवाल है। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे रिलायबिल बैंकों की लिस्ट जारी की है।
रिजर्व बैंक की ओर स जारी लिस्ट में कुछ बैंकों को उपभोक्ताओं के लिए सबसे सुरक्षित करार दिया गया है। आरबीआई ने अपने सर्वे या जांच के बाद सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट जारी की है। ये वे बैंक हैं जहां आपके पैसे सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और ये बैंक कभी भी दिवालिया होने की कगार पर नहीं पहुंच सकते हैं।
कभी डूब नहीं सकते ये बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की माने तो एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक घरेलू स्तर पर सबसे सुरक्षित हैं। ये तीनों बैंक फाइनेंशियल सिस्टम के लिहाज से इतने बड़े हैं कि कभी भी डूब नहीं सकते हैं। इनके ग्राहकों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बेहतर सुविधाओं के कारण लोग इन बैंकों पर भरोसा कर रहे हैं।
आरबीआई को अगस्त 2015 से हर साल दिसंबर महीने में फाइनेंशियल सिस्टम के लिहाज से महत्वपूर्ण औऱ सेफ बैंकों के नाम जारी करने होते हैं।
2015 से हर साल जारी करती है लिस्ट
रिजर्व बैंक को अगस्त, 2015 से हर साल इसी महीने में फाइनेंशियल सिस्टम के लिहाज से महत्वपूर्ण बैंकों के नामों की जानकारी देने की जरूरत होती है। बैंकों को चार श्रेणी में बांटा गया है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) पिछले साल की तरह ही कैटेगरी बेस्ड स्ट्रक्चर में बना हुआ है। एसबीआी (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) उच्च श्रेणी में चले गए हैं।
क्या रहेगा सरचार्ज
डोमेस्टिक लेवल और व्यवस्थाओं के लिहाज से एक अप्रैल 2025 से एसबीआई के लिए सरचार्ज 0.8 प्रतिशत होगा। एचडीएफसी बैंक के लिए 0.4 प्रतिशत सरचार्ज तय किया गया है। आरबीआई ने कहा कि इसीलिए 31 मार्च, 2025 तक एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के लिए डी-एसआईबी सरचार्ज क्रमश: 0.6 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत होगा।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News