क्या आपको पता है किन तीन बैंकों में पैसे रखना सबसे सुरक्षित, यहां देखें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की माने तो भारत में तीन ऐसे बैंक हैं जिसमें आपके पैसे सबसे सुरक्षित हैं। ये बैंक कभी भी डूबेंगे नहीं। जानें कौन हैं ये बैंक और क्यों हैं सबसे सुरक्षित… 

 

Yatish Srivastava | Published : Dec 29, 2023 6:10 AM IST

बिजनेस डेस्क। आज के दौर में कोई भी घरों में कभी ज्यादा कैश नहीं रखता है। सभी बैंकों में ही अपने पैसे जमा करते हैं। देश में बड़ी संख्या में सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं। बैंकों की सुविधाएं भी अब काफी बढ़िया हो गईं हैं। लेकिन किस बैंक में पैसे रखना सबसे सुरक्षित होगा ये भी बड़ा सवाल है। हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे रिलायबिल बैंकों की लिस्ट जारी की है। 

रिजर्व बैंक की ओर स जारी लिस्ट में कुछ बैंकों को उपभोक्ताओं के लिए सबसे सुरक्षित करार दिया गया है। आरबीआई ने अपने सर्वे या जांच के बाद सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट जारी की है। ये वे बैंक हैं जहां आपके पैसे सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं और ये बैंक कभी भी दिवालिया होने की कगार पर नहीं पहुंच सकते हैं।  

Latest Videos

कभी डूब नहीं सकते ये बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की माने तो एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक घरेलू स्तर पर सबसे सुरक्षित हैं। ये तीनों बैंक फाइनेंशियल सिस्टम के लिहाज से इतने बड़े हैं कि कभी भी डूब नहीं सकते हैं। इनके ग्राहकों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और बेहतर सुविधाओं के कारण लोग इन बैंकों पर भरोसा कर रहे हैं। 

पढ़ें निर्मला सीतारमण व आरबीआई गवर्नर इस्तीफा दें अन्यथा RBI मुंबई सहित 11 बड़े बैंकों को बम से उड़ा देंगे...इमेल से आया धमकी भरा संदेश

आरबीआई को अगस्त 2015 से हर साल दिसंबर महीने में फाइनेंशियल सिस्टम के लिहाज से महत्वपूर्ण औऱ सेफ बैंकों के नाम जारी करने होते हैं। 

2015 से हर साल जारी करती है लिस्ट
रिजर्व बैंक को अगस्त, 2015 से हर साल इसी महीने में फाइनेंशियल सिस्टम के लिहाज से महत्वपूर्ण बैंकों के नामों की जानकारी देने की जरूरत होती है। बैंकों को चार श्रेणी में बांटा गया है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) पिछले साल की तरह ही कैटेगरी बेस्ड स्ट्रक्चर में बना हुआ है। एसबीआी (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) उच्च श्रेणी में चले गए हैं।

क्या रहेगा सरचार्ज
डोमेस्टिक लेवल और व्यवस्थाओं के लिहाज से एक अप्रैल 2025 से एसबीआई के लिए सरचार्ज 0.8 प्रतिशत होगा। एचडीएफसी बैंक के लिए 0.4 प्रतिशत सरचार्ज तय किया गया है। आरबीआई ने कहा कि इसीलिए 31 मार्च, 2025 तक एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के लिए डी-एसआईबी सरचार्ज क्रमश: 0.6 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास