Gold Price Today: सोना-चांदी खरीदने का सही वक्त आ गया? इस सप्ताह क्यों गिरा सोने का भाव-अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार

इस सप्ताह सोने और चांदी का भाव गिरावट की तरफ रहा और खरीददारों के लिए यह सबसे बढ़िया मौका भी है। इस सप्तान सोना अपने हाई रेट से काफी नीचे गिरा और 60,000 के आंकड़े के आसपास बना हुआ है।

Manoj Kumar | Published : Jun 11, 2023 5:32 AM IST

Gold Price Today. सोना और चांदी के भाव गिरने के बाद लोगों के दिमाग में यह पहला सवाल गूंज रहा है कि क्या यही समय है, जब सोना खरीदा जाए? इसका सीधा सा जवाब है, जी हां। इस वक्त सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है और यह खरीददारी का सबसे अच्छा समय है। एक्सपर्ट्स की मानें अगले सप्ताह भी सोने और चांदी की कीमत में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं होने वाली है। इसलिए अच्छा मौका है कि इसका फायदा उठाया जाए।

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स का क्या रहा भाव

इस सप्ताह इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सोने-चांदी का जो भाव दिया उसके अनुसार सोमावार को गोल्ड का रेट 59,601 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। मंगलवार को यह थोड़ा बढ़ा और 60,000 के पार चला गया। बुधवार को सोने का भाव फिर से 59,957 रुपए प्रति 10 तक पहुंच गया। गुरूवार को भी इसी भाव पर सोने की खरीद बिक्री की गई। सप्ताह के अंत में यानि शुक्रवार को गोल्ड की कीमत 59,960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह भी गोल्ड की कीमत इसी रेट के आसपास बनी रहेगी।

सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव का क्या कारण

इस वक्त अमेरिकी बैंकिंग संकट की वजह से हल्की आर्थिक मंदी का दौर है और दुनिया के कई विकसित देश इसका सामना कर रहे हैं। यही वजह है कि गोल्ड के रेट्स में यह उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो यह मौसम सोने की कीमतों के लिए हमेशा नरम ही माना जाता है क्योंकि गोल्ड की डिमांड बनी रहती है। वहीं भविष्य में इसकी मांग बढ़ने के साथ ही फिर से कीमतें बढ़ सकती हैं।

सोना-चांदी कितना सस्ता हुआ

इस सप्ताह गोल्ड के रेड में करीब 1 हजार से 1.6 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई है। जबकि चांदी की कीमत में भी हजारों रुपए की कमी देखी गई है। सोना और चांदी दोनों अपने हालिया रेट से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। जानकारों की मानें साउथ के राज्यों में गोल्ड का रेट नार्थ के राज्यों से कम है।

यह भी पढ़ें

PPF Account की मैच्योरिटी पूरी हो गई तो क्या करें? जानें कैसे कर सकते हैं ज्यादा कमाई

 

Share this article
click me!