Gold Rate Today: 60 हजार के नीचे आया सोना, जानें 13 जून को 10 अलग-अलग शहरों में क्या रहे दाम

हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोने के रेट में गिरावट देखी गई। 13 जून, 2023 को दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने का भाव 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे 59772 रुपए पर आ गया। जानिए देश के अलग-अलग शहरों में क्या रहीं सोने की कीमत।

Gold Rate Today: हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोने के रेट में गिरावट देखी गई। 13 जून, 2023 को दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने का भाव 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे 59772 रुपए पर आ गया। इससे पहले 12 जून की शाम को 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने का भाव 59,921 रुपए प्रति 10 ग्राम था। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग शहरों में क्या रही सोने की कीमत।

10 प्रमुख शहरों में क्या रहे Gold के Rate

Latest Videos

कानपुर 24 कैरेट सोने का दाम - 60,230 रुपए प्रति 10 ग्राम

अमृतसर 24 कैरेट सोने का दाम - 59,220 रुपए प्रति 10 ग्राम

चंडीगढ़ 24 कैरेट सोने का दाम - 62,110 रुपए प्रति 10 ग्राम

गुरुग्राम 24 कैरेट सोने का दाम - 59,220 रुपए प्रति 10 ग्राम

लुधियाना 24 कैरेट सोने का दाम - 59,220 रुपए प्रति 10 ग्राम

जयपुर 24 कैरेट सोने का दाम - 60,070 रुपए प्रति 10 ग्राम

लखनऊ 24 कैरेट सोने का दाम - 60,040 रुपए प्रति 10 ग्राम

मेरठ 24 कैरेट सोने का दाम - 59,220 रुपए प्रति 10 ग्राम

नई दिल्ली 24 कैरेट सोने का दाम - 61,540 रुपए प्रति 10 ग्राम

देहरादून 24 कैरेट गोल्ड का दाम - 59,980 रुपए प्रति 10 ग्राम

60 हजार के नीचे आया Gold का रेट

पिछले कुछ समय से सोने के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है और यह 60 हजार के नीचे आ गया है। सोने में गिरावट की बड़ी वजह अमेरिका में कर्ज की लिमिट बढ़ाने को लेकर जल्द ही बिल लाए जाने की खबर है। इसकी वजह से सोने के भाव में अभी आगे भी गिरावट रहने के आसार हैं। साथ ही अमेरिकी फेड अधिकारियों द्वारा महंगाई पर काबू पाने के लिए उठाए जाने वाले सख्त कदमों की वजह से भी सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है।

साल के आखिर तक 64 हजार पहुंच सकता है सोने का रेट

एक्सपर्ट्स की मानें तो 2023 के अंत तक सोने के भाव में एक बार फिर तेजी लौटने की उम्मीद है। साल के आखिर तक सोना 64 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है। भारत में शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही त्योहारी मांग के चलते भी सोने की डिमांड बढ़ेगी, जिससे इसके दामों में तेजी देखने को मिल सकती है।

नोट : सोने की इन कीमतों पर GST और मेकिंग चार्जेस नहीं लगाए गए हैं। संभव है कि आपके शहर में ये सोना-चांदी इस रेट से 500 से 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा या सस्ता बिक रहा हो।

ये भी देखें : 

सोना-चांदी खरीदने का सही वक्त आ गया? इस सप्ताह क्यों गिरा सोने का भाव-अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts