Gold Price: क्या से क्या हो गए देखते-देखते, हफ्तेभर में कितना महंगा हो गया सोना

Published : Jun 15, 2025, 12:35 PM IST

Gold Price: पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में आग लगी हुई है। IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में सोना 1900 रुपए तक महंगा हो चुका है। वहीं, MCX पर तो गोल्ड के भाव 1 लाख रुपए के भी पार पहुंच गए हैं।

PREV
17
हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 7 जून को 24 कैरेट शुद्ध सोना 97145 रुपए था, जो अब 99060 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी हफ्तेभर में सोना 1915 रुपए महंगा हो चुका है।

27
MCX पर सोना 1 लाख रुपए के पार

MCX पर सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। 6 जून 2025 को एमसीएक्स पर 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले गोल्ड की कीमत 97036 रुपये थी, जो 13 जून को 1,00681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई।

37
कैरेट के हिसाब से गोल्ड का भाव

कैरेट के हिसाब से देखें तो 18 कैरेट गोल्ड 74294 रुपए, 20 कैरेट 88160 और 22 कैरेट सोना 96680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

47
साढ़े 5 महीने में कितना महंगा हुआ Gold

2025 में 1 जनवरी से अब तक यानी पिछले साढ़े 5 महीने में सोना 22898 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 76162 रुपए था, जो अब 99060 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

57
2024 में कितना महंगा हुआ सोना

2024 की बात करें तो 1 जनवरी को सोना 63352 रुपए था, जो 31 दिसंबर तक 76162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। यानी पिछले साल सोने की कीमत में 12810 रुपए की तेजी आई।

67
1.10 लाख रुपए तक जा सकता है Gold

एक्सपर्ट्स का मानना है कि जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने की वजह से सोने की डिमांड में और तेजी आएगी, जिससे इस साल के आखिर तक सोने की कीमत 1.10 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं।

77
क्यों महंगा हो रहा सोना

सोने में अचानक आई तेजी की सबसे बड़ी वजह इजराइल-ईरान के बीच चल रहा युद्ध है। ग्लोबल संकट के वक्त लोग सोने में निवेश बढ़ाते हैं, जिससे इसकी डिमांड बढ़ते ही कीमतों में इजाफा होने लगता है।

Read more Photos on

Recommended Stories