वीकेंड मॉल में घूमने जाने वालों ध्यान दो: ये कोड मांगो और 50% ऑफ लो, जो बिल में नहीं होता

Published : Jun 14, 2025, 06:30 PM IST

Weekend Mall Shopping Hacks : वीकेंड है, मूड है मस्ती का, प्लान है मॉल में शॉपिंग और खाने-पीने का? लेकिन जब भी मॉल जाइए तो एक कोड जरूर मांगिए, जिससे महंगे कपड़े, एक्सपेंसिव एक्सेसरीज और खाना 50% सस्ते में मिल सकते हैं। जानिए इस छुपे सीक्रेट ऑफर को 

PREV
16
1. In-Store Promo Code

ये शब्द बोलते ही शॉप का मैनेजर भी मुस्कुराता है। जी हां, बहुत सारे ब्रांड स्टोर, जैसे Levi’s, Puma या Nykaa Luxe.. वीकेंड पर अपने कस्टमर्स को 'in-store' डिस्काउंट कोड्स देते हैं। लेकिन ये कभी बोर्ड पर नहीं लिखे होते। अगर आप काउंटर पर जाकर कहते हैं, 'क्या आज के लिए कोई इन-स्टोर प्रोमो कोड है?' तो हो सकता है स्टाफ आपको फटाफट 20% से 50% तक का कोड दे दे।

26
2. रेस्तरां में छिपा 'Secret Combo Deal', जो मेन्यू में नहीं होता

Domino’s, KFC, Pizza Hut जैसे कई बड़े ब्रांड्स खास वीकेंड डील्स चलाते हैं, जो मेन्यू में शो नहीं की जातीं. अगर आप काउंटर पर जाकर कहें, 'क्या आज कोई रनिंग कॉम्बो ऑफर या इन-ऐप कूपन है?' तो आपको उसी ऑर्डर पर आधे दाम में बंपर डील मिल सकती है।

36
3. क्रेडिट कार्ड ऑफर्स, जो बिल में नहीं लिखे जाते

अगर आपके पास SBI, HDFC, ICICI और Axis बैंक का कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है, तो मॉल में शॉपिंग करते समय पूछना न भूलें, 'आज कोई बैंक या कार्ड ऑफर है क्या?' कई बार बैंक के साथ पार्टनरशिप में स्टोर वाले 5 से 25% तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी देते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पूछना होता है।

46
4. App के जरिये छिपे हुए QR Deals

कुछ स्टोर्स अपने ऐप्स या पार्टनर ऐप्स जैसे Paytm, CRED, Magicpin पर QR स्कैन करने पर इन-स्टोर कूपन एक्टिवेट करते हैं। स्टोर में लगे QR को स्कैन करें और जानें क्या आपके लिए कोई छिपा ऑफर एक्टिव हो रहा है?

56
5. Food Court में 'Buy 1 Get 1' ऑफर जरूर पूछें

मॉल में जो फूड कोर्ट होते हैं, उनमें कई बार 'एक खरीदने पर एक फ्री' वाला ऑफर होता है, लेकिन सिर्फ उन्हीं लोगों को ही दिए जाते हैं, जो काउंटर पर पूछते हैं या बोलते हैं कि ऑनलाइन देखा है। ऐसे में काउंटर जाकर जरूर पूछें कि 'क्या बाय 1 गेट 1 डील है क्या?'और देखिए इससे कैसे आधे पैसे में दोगुना खाना मिलता है।

66
6. वीकेंड डिस्काउंट कार्ड

कुछ मॉल्स में Weekend Shopper Pass या VIP Discount Card भी मिलते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में। बस आपको इनफॉर्मेशन डेस्क पर जाकर पूछना होता है। हो सकता है आपको शॉपिंग पर अच्छा डिस्काउंट मिल जाए।

Read more Photos on

Recommended Stories