Gold Price Today: 9 जून को सोने की कीमत में भारी गिरावट, शादी का प्लान तो तुरंत खरीदें गोल्ड

Published : Jun 09, 2023, 01:36 PM ISTUpdated : Jun 09, 2023, 04:31 PM IST
Gold Rate today 7th june 2023

सार

देश के सर्राफा बाजार में सोने की कीम में बड़ी गिरावट दर्ज (Gold Price Today) की गई है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि यदि किसी को सोने की तात्कालिक जरूरत है तो यह खरीदने का (Gold Price 9th June) सही समय है। 

Gold Price Today. इस वक्त सीजन शादियों का चल रहा है और सोना ऐसी चीज है कि शादियों में इसकी डिमांड बढ़ जाती है। यदि आपके भी घर-परिवार में शादी पड़ी है तो यही सही वक्त है कि सोना खरीदकर रख लें। देश के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत में भारी कमी आई है और यह अब 60 हजार से नीचे ट्रेड किया जा रहा है। हाल के महीनों में सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखी गई है।

सोना खरीदने का सुनहरा मौका

जानकारी के लिए बता दें कि सोना इस वक्त अपने हाई रेट से करीब 2000 रुपए सस्ता बिक रहा है। इसलिए यह सुनहरा मौका है कि इस मौके को हाथ से न जानें दें। मार्केट में 22 कैरेट और 24 कैरेट के सोने में करीब 400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को 24 कैरेट का सोना करीब 60,200 के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं 22 कैरेट का सोना आपको 55,200 के रेट में मिल जाएगा।

किस शहर में सोने का क्या भाव चल रहा

देश के अलग-अलग शहरों की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60,370 रुपए है। जबकि 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 55,350 रुपए है। कोलकाता में यह थोडा सस्ता है और यहां 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना आपको 60,220 के भाव में मिल जाएगा। कोलकाता में 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,200 में बिक रहा है। मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 60,220 और 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 55,200 में उपलब्ध है। चेन्नई की बात करें तो यहां सबसे सस्ता सोना बिक रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना आपको सिर्फ 52,285 रुपए में मिल जाएगा। जबकि 22 कैरेट का 10 ग्राम सोने की कीमत मात्र 47,927 रुपए है।

इस ट्रिक से जान सकते हैं सोने का लेटेस्ट रेट

यदि आप सोना खरीदने जा रहे हैं और इसकी कीमत को लेकर कोई संशय है तो इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल के तुरंत बाद आपको एसएमएस से लेटेस्ट रेट्स मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें

क्या 2000 रुपये की नोट की तरह 500 रुपये के नोट भी होंगे वापस? RBI के गवर्नर ने कर दिया खुलासा

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें