क्या 2000 रुपये की नोट की तरह 500 रुपये के नोट भी होंगे वापस? RBI के गवर्नर ने कर दिया खुलासा

अटकलें लगाई जा रही हैं कि 2000 रुपये के नोटों के साथ 500 रुपये के नोट भी वापस किए जाएंगे। इसके बाद 1000 रुपये के नए नोट बाजार में आएंगे।

 

RBI Governor Shaktikant Das on 500 rupees notes: आरबीआई के 2000 रुपये के नोटों के वापस लेने से एक बार फिर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। नोटबंदी जैसे हालात से आशंकित लोग अपने पास रखे 2000 के नोट वापस करने में जुटे हुए हैं। हालांकि, रिजर्व बैंक ने अफरातफरी से बचने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त तय कर रखा है। इसी बीच अब 500 रुपये के नोटों को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि 2000 रुपये के नोटों के साथ 500 रुपये के नोट भी वापस किए जाएंगे। इसके बाद 1000 रुपये के नए नोट बाजार में आएंगे।

क्या कहा आरबीआई गवर्नर ने?

Latest Videos

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 500 रुपये के नोटों को वापस किए जाने को लेकर खुलासा किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं किया गया है। 500 रुपये के नोटों को वापस लेने या 1000 रुपये के नोटों को फिर से जारी करने का कोई प्लान नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही है, इससे सचेत रहने की आवश्यकता है। अफवाह पर ध्यान न देकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकृत बयान पर ही भरोसा करें।

2000 रुपये के 50 प्रतिशत नोट अभी भी सर्कुलेशन में...

शक्तिकांत दास ने कहा कि सर्कुलेशन में मौजूद 2 हजार रुपये के कुल नोटों में से करीब 50 फीसदी बैंकों में जमा कराए गए हैं। आधे अभी बैंकों से बाहर हैं। दास ने कहा कि 2000 के नोट बैंक में पहुंचने से सकारात्मक असर पड़ेगा। इससे भारतीय अर्थवस्था और भी मजबूत होगी। 31 मार्च 2023 को आरबीआई के गवर्नर ने बताया था कि 3.62 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट सर्कुलेशन में हैं।

30 सितंबर 2023 तक बैंक में जमा कर सकते हैं दो हजार रुपए के नोट

पिछले महीने आरबीआई ने दो हजार रुपए के नोट वापस लेने की घोषणा की थी। इसे 2016 में नोटबंदी के बाद जारी किया गया था। दो हजार रुपए के नोट अभी कानूनी रूप से वैध है। इन्हें 30 सितंबर 2023 तक बैंक में जमा करना है।

यह भी पढ़ें:

जर्मनी की डिफेंस दिग्गज टीकेएमएस को भारत में 6 पनडुब्बियों के निर्माण की डील पक्की, दो डिफेंस कॉरिडोर में इन्वेस्टमेंट पर भी चर्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह