
Gold Rate Today : इजराइल-ईरान की जंग को अब 72 घंटे से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है। मिडिल ईस्ट का माहौल गरम है। जिसका असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ रहा है। सबसे सुरक्षित निवेश माना जाने वाला सोना भी 1 लाख के पार पहुंच गया है। हालांकि, सोमवार 16 जून की सुबह थोड़ी राहत लेकर आई, रेट्स में हल्का सा ठहराव दिखा। लेकिन कीमतें अब भी 1 लाख रुपए के पार ही बनी हुई हैं। ऐसे में अगर आप भी ज्वैलरी खरीदने या गोल्ड की शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं तो जरूर जान लें कि आज किस शहर में सोना सबसे सस्ता है? भोपाल से लेकर कोलकाता तक 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का ताजा रेट क्या है...
22 कैरेट- 93,240 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 1,01,720 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 93,240 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 1,01,720 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 93,340 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 1,01,820 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 93,340 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 1,01,820 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 93,340 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 1,01,820 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 93,240 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 1,01,720 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 93,340 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 1,01,820 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 93,190 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 1,01,670 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 93,190 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 1,01,670 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 93,190 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 1,01,670 रुपए प्रति 10 ग्राम
जब दुनिया में अनिश्चितता होती है (जैसे युद्ध), तो लोग शेयर मार्केट से पैसा निकालकर सोने में निवेश करते हैं। इस वक्त इजराइल-ईरान टकराव (Israel Iran War) के चलते इंटरनेशनल मार्केट में डर का माहौल है और यही डर, सोने की डिमांड बढ़ा रहा है, जिससे रेट ऊपर जा रहे हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर शादी या जरूरी काम है, तो देर मत कीजिए, क्योंकि रेट आगे और बढ़ सकते हैं। अगर सिर्फ निवेश के लिए देख रहे हैं, तो थोड़ा इंतज़ार कर सकते हैं, लेकिन एकदम नीचे आने की उम्मीद न करें।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।