
World Richest List: दुनिया के टॉप-10 अमीर लोगों की बात करें तो स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अब भी नंबर वन हैं। लेकिन सेकेंड पोजीशन पर लंबे समय से काबिज अमेजॉन के जेफ बेजोस अब काफी नीचे खिसक गए हैं। उनकी जगह ली है ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन ने। फोर्ब्स के मुताबिक, लैरी एलिसन अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं।
ओरेकल कॉर्पोरेशन के शेयरों में हाल ही में तूफानी तेजी देखी गई। इसके चलते उनकी नेटवर्थ 258.8 अरब डॉलर पहुंच गई। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए, जो उम्मीदों से कहीं बढ़कर थे। इसके बाद तमाम मार्केट एनालिस्ट ने इस स्टॉक को लेकर टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिए। बीते गुरुवार को ओरेकल के शेयर एक ही दिन में 13% उछल गए।
फोर्ब्स रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, 15 जून 2025 तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 410.8 अरब डॉलर थी। वहीं, दूसरे सबसे अमीर लैरी एलिसन की दौलत उनसे 152 अरब डॉलर कम यानी 258.8 बिलियन डॉलर है।
फोर्ब्स रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के हिसाब से दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 235.7 अरब डॉलर है। वहीं, चौथे नंबर पर अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्थ 226.8 अरब डॉलर है। पांचवे नंबर पर दुनिया के दिग्गज निवेशक और बिजनेसमैन वॉरेन बफे हैं। उनकी कुल दौलत 152.1 अरब डॉलर है।
दुनिया के छठे सबसे अमीर गूगल के लैरी पेज हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 144.7 अरब डॉलर है। वहीं, सातवें नंबर पर फ्रांस की LVMH कंपनी के बर्नार्ड अर्नाल्ट का नाम है, जिनकी कुल दौलत 141 अरब डॉलर है। आठवें नंबर पर 138.4 अरब की नेटवर्थ के साथ गूगल के सर्गेइ ब्रिन का नाम है। वहीं, नौवें नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर 136.2 अरब डॉलर और दसवें नंबर पर एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग का नाम है, जिनकी कुल नेटवर्थ 123.9 अरब डॉलर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों में 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 107.6 अरब डॉलर है। वहीं, भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी इस लिस्ट में 24वें नंबर पर हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 65.6 अरब डॉलर है।