सोने के दाम में आ सकता है 18000 रुपए तक का उछाल, क्या कहते हैं बुलियन एक्सपर्ट

बजट में कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद से ही सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पिछले 3-4 दिनों में गोल्ड 4000 रुपए से ज्यादा टूट चुका है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में इसमें अच्छी खासी तेजी आएगी। 

Gold Price: बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती और अमेरिकी चुनावों से पहले अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर दबाव के चलते सोने में 4000 रुपए से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, बुलियन एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ये सोने में खरीदारी का अच्छा मौका है। निवेशक अभी की कीमतों में सोना खरीद सकते हैं और इसे आगे चलकर अच्छे दाम पर बेच सकते हैं। बुलियन एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों में 18000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक का उछाल आ सकता है।

Comex Gold में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट

Latest Videos

LKP सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ रिसर्च जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, सोने की कीमतों में हालिया गिरावट के चलते Gold 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरते हुए अब 70,000 रुपये के नीचे आ चुका है। सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट कहीं न कहीं निवेशकों को खरीदारी के अवसर दे रही है। न्यूयॉर्क स्थित कॉमेक्स गोल्ड हाल ही में पहली बार 2500 डॉलर तक पहुंच गया। रुपये के हिसाब से देखें तो ये एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इसके हिसाब से सोना करीब 4200 रुपये टूटा है।

सोने के दाम अभी 18000 रुपए तक बढ़ने की गुंजाइश

दिल्ली में फिलहाल 999 शुद्धता वाले 24 कैरेटे गोल्ड की कीमत 68,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास हैं। वहीं, चांदी फिलहाल 82,000 प्रति किलो पर टिकी हुई है। ग्लोबल मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट एंड रिसर्चर सर्वेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, स्पॉट मार्केट में MCX रेट सोने की वास्तविक कीमत नहीं है, क्योंकि इसमें करेंसी एक्सचेंज रेट और ड्यूटी भी शामिल है। वर्तमान में, लंदन बुलियन एक्सचेंज, जहां सोने की पूरी कीमत ली जाती है वहां ये 3,000 डॉलर है, लेकिन हम लगभग 2,400 पर हैं। इसलिए 600 अंकों के इस गैप को पाटने के लिए सोने की कीमत अभी 18,000 रुपये तक बढ़ने की गुंजाइश है।

अभी खरीदें, 72 हजार के लेवल पर बेचें Gold

LKP सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ रिसर्च जतिन त्रिवेदी ने मौजूदा स्तरों पर गोल्ड में खरीदारी की सलाह दी है। वहीं, उनका कहना है कि 72000 रुपए के लेवल पर पहुंचने के बाद इसकी कीमत गिर सकती है, क्योंकि अमेरिका स्थित कॉमेक्स पर प्रेशर है। यानी जब इसके दाम 72000 रुपए तक पहुंच जाएं तो सोना बेचने की रणनीति बना सकते हैं। लंबी अवधि की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद है। साथ ही केंद्रीय बैंकों उठाए जाने वाले कदमों से सोने की खरीदारी को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में भविष्य के लिए सोने में निवेश करना बेहतर होगा।

ये भी देखें : 

अभी और कितना गिरेगा सोना, 3 दिन में 5000 रुपए नीचे आया Gold

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh