
Gold-Silver Price: सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में भारी तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, बुधवार 1 अक्टूबर को भी सोना 745 रुपए तेजी के साथ 1,17,331 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं चांदी के दाम भी 995 रुपए उछलकर 1,45,120 पर पहुंच गई।
इस साल 2025 में सोना अब तक 41,169 रुपए महंगा हो चुका है। 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना 76,162 रुपए था, जो अब बढ़कर 1,17,331 रुपए पहुंच चुका है। यानी हर दिन के हिसाब से देखें तो सोना औसतन 152 रुपए प्रतिदिन महंगा हुआ है।
ये भी पढ़ें : नवरात्रि 2025 पर ऑफर्स की बहार, जबरदस्त डिस्काउंट संग खरीदें गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी !
चांदी की बात करें तो 31 दिसंबर, 2024 को इसकी कीमत 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम थी। वहीं, 1 अक्टूबर 2025 को ये 1,45,120 पर पहुंच गई। यानी पिछले 9 महीने में चांदी की कीमत 59,103 रुपए बढ़ चुकी है। रोज के हिसाब से देखें तो चांदी औसतन 218 रुपए प्रतिदिन महंगी हुई है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने की कीमतों में तेजी आगे भी बनी रहेगी। नवरात्रि खत्म होते ही धनतेरस, दिवाली और उसके बाद शादी-ब्याह के सीजन की शुरुआत होनेवाली है, जिसके चलते गोल्ड की डिमांड में और तेजी आएगी। ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमतें 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।
वहीं, चांदी की कीमतें भी 1.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने को बेकरार दिख रही हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी अगले कुछ दिनों में ही इस लेवल को पार कर जाएगी। इंडस्ट्रियल सेक्टर में चांदी के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से भी इसकी डिमांड बढ़ रही है।
पिछले साल यानी 2024 की बात करें तो 31 दिसंबर, 2023 को 24 कैरेट सोने की कीमत 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 31 दिसंबर 2024 तक ये 76,162 रुपए पहुंच गया। यानी 2024 में सोना करीब 12,810 रुपए महंगा हुआ। जबकि, 2025 के सिर्फ 9 महीनों में ही ये उससे तीन गुना से भी ज्यादा यानी 41000 रुपए महंगा हो चुका है।
ये भी देखें : सोने-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: अभी खरीदना सही या करें इंतजार?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News