सोने-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: अभी खरीदना सही या करें इंतजार?
Gold-Silver Price Record: दिवाली से पहले सोना-चांदी रिकॉर्ड तोड़ तेजी दिखा रहे हैं। गोल्ड-सिल्वर के दाम सोमवार को नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। अब हर किसी के मन में सवाल हैं, अभी सोना-चांदी खरीदना सही रहेगा या इंतजार करना चाहिए? जानिए पूरी डिटेल..

सोना-चांदी का दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 29 सितंबर को 24 कैरेट सोना 2,030 रुपए चढ़कर 1,15,292 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं चांदी 6,000 रुपए की छलांग लगाकर 1,44,100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
सोने-चांदी में इस साल कितनी तेजी आई है?
सोना 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,15,292 रुपए हो गया है, मतलब अब तक यह 39,130 रुपए महंगा हो चुका है। वहीं, 2024 के आखिर में चांदी 86,017 रुपए प्रति किलो थी, जो अब 1,44,100 रुपए पर आ गई है, यानी 58,083 रुपए का इजाफा हुआ है।
सोना कितना महंगा होगा?
गोल्डमैन सैक्स की हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में सोना 5000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। अगर इसे भारतीय रुपए में बदलें तो कीमत करीब 1.55 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। वहीं, एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि सोना 1.44 लाख से लेकर 1.50 लाख प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
सोना महंगा होने से आप पर क्या असर पड़ेगा?
- जो लोग गहनों की खरीदारी की सोच रहे हैं, उनके लिए यह बड़ा झटका है। ज्यादा दाम का मतलब है कि शादी का बजट बढ़ जाएगा।
- निवेशकों के लिए यह समय गोल्ड-सिल्वर को पोर्टफोलियो में जोड़ने का मौका भी है। लेकिन यहां रिस्क भी बढ़ गया है क्योंकि कीमतें बहुत ऊंचे स्तर पर हैं।
- सोने-चांदी से जुड़े छोटे-छोटे आइटम और ज्वेलरी भी अब महंगे हो जाएंगे, जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा।
सोना अभी खरीदना चाहिए या नहीं?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए सोना-चांदी अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि ग्लोबल स्तर पर इसकी मांग बनी रहेगी। लेकिन शॉर्ट-टर्म यानी कुछ महीनों के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर हो सकता है, क्योंकि बीच-बीच में दामों में करेक्शन आ सकता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल शैक्षिक और समाचार उद्देश्य के लिए दी गई है। इसमें बताई गई कीमतें और निवेश सुझाव समय के अनुसार बदल सकते हैं। किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।
इसे भी पढ़ें-नवरात्रि 2025 पर ऑफर्स की बहार, जबरदस्त डिस्काउंट संग खरीदें गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी !
इसे भी पढ़ें-Paytm का फेस्टिव धमाका: हर पेमेंट पर पाएं सोने के सिक्के, जानें कैसे?