
Gold Price Prediction: अगर आप इस करवा चौथ और दिवाली पर गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को सोने और चांदी के दाम एक बार फिर अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना अब 1,19,249 रुपए 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो रविवार को 1,16,954 रुपए था। चांदी भी 1,45,610 रुपए से बढ़कर 1,48,833 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। ऐसे में अगर आप सोना सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं, तो एक्सपर्ट्स का नया टारगेट जरूर जान लें...
एक्सपर्ट्स के अनुसार, सोने-चांदी की कीमतों में इस उछाल के पीछे दो प्रमुख कारण हैं। पहला रुपए का रिकॉर्ड लेवल पर कमजोर होना, जिससे इंपोर्टेड गोल्ड महंगा हो गया। दूसरा विदेशी निवेशकों का गोल्ड पर भरोसा होना। दरअसल, ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी 'सेफ हेवन' यानी सुरक्षित निवेश माने जा रहे हैं। अभी स्पॉट गोल्ड 3,949.58 डॉलर प्रति औंस और चांदी 48.75 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ गई।
सोना, 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोने का भाव 76,162 रुपए था, जो अब 1,19,249 रुपए तक पहुंच गया है। यानी करीब 43,087 रुपए की बढ़ोतरी हुई। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए से बढ़कर 1,45,120 रुपए हो गई, यानी 62,816 रुपए का इजाफा हुआ है।
Goldman Sachs ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले साल में सोना 5000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। मौजूदा रेट के हिसाब से यह भारत में करीब 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है। कई अन्य एक्सपर्ट्स ने भी 1.50 लाख प्रति 10 ग्राम तक का अनुमान जताया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को सोना खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्हें थोड़ी गिरावट पर धीरे-धीरे खरीदारी करनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी और शिक्षा के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। सोने, चांदी या किसी भी अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- Gold Price: 9 महीने में आखिर कितना महंगा हुआ सोना? चांदी तो डेढ़ लाख पहुंचने को बेकरार
इसे भी पढ़ें- Gold-Silver Prices: क्या सोने-चांदी में निवेश का ये सही वक्त? दिवाली से पहले कब खरीदना चाहिए सोना
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News