बैंकिंग और IT शेयरों में जोश! निफ्टी फिर 25000 पार, जानिए तेजी की 5 बड़ी वजहें

Published : Oct 06, 2025, 03:18 PM IST
Why sensex nifty rally today

सार

Sensex Nifty Rally Key Factors: हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए शानदार रही। बैंक-IT सेक्टर में जोरदार खरीदारी, रुपया की मजबूती और विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल आया। निफ्टी फिर से 25,000 के पार पहुंच गया। 

Stock Market Today: इस हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए जोश भरा रहा। सोमवार, 6 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे सेंसेक्स करीब 596 अंक (0.73%) उछलकर 81,803.95 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 187 अंक (0.75%) की बढ़त के साथ 25,081.70 पर ट्रेड कर रहा था। मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में 5% तक की तेजी देखी गई। जानिए मार्केट में तेजी की 4 सबसे बड़ी वजहें क्या हैं...

बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

बैंक निफ्टी ने लगातार 5वें दिन तेजी दिखाई। HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के दमदार Q2 बिजनेस अपडेट्स के बाद बैंकिंग सेक्टर में जोश बढ़ा है। बैंक निफ्टी 450 अंक से ज्यादा बढ़कर फिर से 56,000 के पार पहुंच गया। सभी 12 बैंकिंग स्टॉक्स हरे निशान में रहे। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, पब्लिक सेक्टर बैंक और NBFCs का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। इससे आने वाले क्वार्टर के रिजल्ट्स के लिए सेंटिमेंट पॉजिटिव बने रहेंगे।

IT शेयरों में नई रौनक

IT सेक्टर ने भी आज बाजार का मूड फ्रेश कर दिया। निफ्टी IT इंडेक्स 1.6% ऊपर चढ़ा और इसके सभी 10 स्टॉक्स ग्रीन में रहे। टेक कंपनियों में खरीदारी की वजह डॉलर में स्थिरता और US मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेत रहे।

शॉर्ट कवरिंग का असर दिखा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाल की गिरावट के बाद अब निवेशक अच्छे शेयरों में शॉर्ट कवरिंग कर रहे हैं, जिससे बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर के शेयर, जो हाल में H-1B वीज़ा फीस बढ़ने और अन्य दिक्कतों की वजह से नीचे गए थे, अब दोबारा संभलते नजर आ रहे हैं। सोमवार को Nifty IT इंडेक्स में करीब 2% की बढ़त हुई और यह लगातार तीसरे दिन तेजी में रहा।

ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव सिग्नल

एशियाई मार्केट्स में मजबूती रही, खासकर जापान का निक्केई 225 तेज उछला। वहीं, वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी करीब 0.4% ऊपर रहे, जिससे अमेरिकी बाजारों की मजबूत ओपनिंग के संकेत मिले। इस ग्लोबल पॉजिटिविटी ने भारतीय मार्केट का मूड भी बढ़ाया।

रुपए की मजबूती से बढ़ा भरोसा

सोमवार को रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 88.74 प्रति डॉलर पर पहुंचा। एनालिस्ट्स का कहना है कि IPO इनफ्लो और इक्विटी में बढ़त की वजह से रुपए में रिकवरी दिखी है। इससे विदेशी निवेशकों (FIIs) का भरोसा भी घरेलू मार्केट पर बना हुआ है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई किसी भी जानकारी को निवेश सलाह (Investment Advice) के रूप में न लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO GMP: ग्रे मार्केट पर सुस्त शुरुआत, जानें अप्लाई करें या इंतजार?

इसे भी पढ़ें-पोर्टफोलियो में मचेगा धमाल! ब्रोकरेज ने बताए 5 फ्यूचर-स्टार स्टॉक्स

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन