
Tata Capital IPO Today: टाटा ग्रुप का एक और धमाकेदार आईपीओ आज से ओपन हो गया है। टाटा कैपिटल आईपीओ इस साल का सबसे बड़ा और पॉपुलर पब्लिक इश्यू माना जा रहा है। यह आईपीओ 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड ₹310 से ₹326 प्रति शेयर तय किया है और यह BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा। आइए जानते हैं इस आईपीओ की फुल डिटेल्स और करंट GMP...
इस IPO से टाटा ग्रुप की NBFC कंपनी कुल ₹15,511.87 करोड़ जुटाने के प्लान में है। इसमें ₹6,846 करोड़ फ्रेश इश्यू से आएंगे, ₹8,665.87 करोड़ का हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगा यानी यह इश्यू आंशिक रूप से फंड जुटाने और आंशिक रूप से प्रमोटर ऑफलोड के लिए है।
ग्रे मार्केट में Tata Capital के शेयर पहले ही चर्चा में हैं। मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, आज यानी पहले दिन इस आईपीओ का जीएमपी ₹13 चल रहा है, जो वीकेंड के ₹20 से ₹7 कम है। एनालिस्ट्स का कहना है कि यह गिरावट OFS नेचर की वजह से है, लेकिन उम्मीद है कि सोमवार से मांग बढ़ने के साथ GMP में उछाल आएगा। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि GMP सिर्फ एक संकेत है, असली परफॉर्मेंस लिस्टिंग डे पर तय होगी।
ब्रोकरेज हाउसेस और मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह साफ है कि 'यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए मजबूत और भरोसेमंद मौका है। इसकी लिस्टिंग रेगुलेटरी जरूरत और ग्रोथ स्ट्रेटेजी दोनों के तहत हो रही है। फ्रेश इश्यू से कंपनी का टियर-1 कैपिटल स्ट्रॉन्ग होगा, जिससे रिटेल और ग्रीन फाइनेंस जैसे सेगमेंट में तेजी से विस्तार होगा। लॉन्ग टर्म विजन वाले इन्वेस्टर्स इसमें इंट्रेस्ट दिखा सकते हैं।' ब्रोकरेज हाउस जैसे आदित्य बिड़ला मनी, बीपी इक्विटी, वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इस आईपीओ को सस्क्राइब रेटिंग दी है।
IPO ओपन डेट- 6 अक्टूबर 2025
IPO क्लोज डेट- 8 अक्टूबर 2025
अलॉटमेंट डेट- 9 अक्टूबर 2025 (टेंटेटिव)
लिस्टिंग डेट- 13 अक्टूबर 2025 (टेंटेटिव)
टाटा कैपिटल आईपीओ लॉट साइज: एक लॉट में 46 शेयर होंगे।
रजिस्ट्रार: MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
लीड मैनेजर: कोटक महिंद्रा कैपिटल, HDFC बैंक, ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, SBI कैप्स, जेपी मॉर्गन इंडिया आदि।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां दिए गए डेटा, GMP और एक्सपर्ट राय मार्केट ऑब्ज़र्वेशन पर बेस्ड हैं, जिनमें समय के साथ बदलाव संभव है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- IPOs का तूफान: अगले हफ्ते 5 नए इश्यू और 29 कंपनियों की लिस्टिंग, कमाई का मौका
इसे भी पढ़ें- Tata Motors Share: शेयर मिलने पर नहीं लगेगा टैक्स, लेकिन बेचते समय इस बात का रखें ध्यान
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News