बजट से ठीक पहले अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छे आंकड़े आए हैं। RBI-SBI की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर 2023) के दौरान क्रेडिट फ्लो में काफी तेजी आई है और ये 1.6 गुना बढ़कर 22.8 ट्रिलियन रुपए पर पहुंच गया है।
Credit Flow Growth in Last 9 Months: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। बता दें कि पिछले 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर 2023) के दौरान क्रेडिट फ्लो में काफी तेजी आई है। इस वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों के दौरान क्रेडिट फ्लो 1.6 गुना बढ़कर 22.8 ट्रिलियन रुपए रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 14.1 ट्रिलियन रुपए था। यानी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले क्रेडिट फ्लो में 8.7 ट्रिलियन रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
जानें किस सेक्टर में कितनी रही क्रेडिट फ्लो ग्रोथ
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 9 महीने (अप्रैल से दिसंबर 2023) के दौरान एग्रीकल्चर एंड अलाइड सेक्टर में 1.5 गुना, उद्योग सेक्टर में 1.8 गुना, MSME सेक्टर में 1.7 गुना, इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 6.2 गुना, सर्विस सेक्टर में 1.4 गुना और नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर में 0.6 गुना रही है।
तेजी से बूम कर रहा रूरल सेक्टर
ये आंकड़े साफतौर पर बताते हैं कि क्रेडिट फ्लो में जबर्दस्त तेजी आई है। रूरल सेक्टर तेजी से बूम कर रहा है। साथ ही ये आंकड़े ग्रामीण क्षेत्रों में क्रेडिट फ्लो के संकट की सभी बातों को भी खारिज करते हैं। क्रेडिट फ्लो के इन आंकड़ों को देखकर ये कहना मुश्किल नहीं होगा कि वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 में 7% से ज्यादा की वृद्धि दर हासिल करना कोई कठिन काम नहीं होगा।
जनवरी,2024 में GST भी 1.72 लाख करोड़ रुपए पहुंचा
जनवरी, 2024 में GST से सरकार को बंपर कमाई हुई है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2024 में GST कलेक्शन 10.4 प्रतिशत बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले साल यानी जनवरी, 2023 में ये 1,55,922 करोड़ रुपये था। बता दें कि जनवरी 2024 लगातार 12वां महीना है, जब GST कलेक्शन का आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा रहा है। जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी से खुश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती का संकेत है।
ये भी देखें :
कहां और कैसे देख सकते हैं Budget की LIVE कवरेज
Budget से पहले भर गया सरकार का खजाना, 10% बढ़कर 1.72 लाख करोड़ पहुंचा GST कलेक्शन