EPFO खाता धारकों के लिए खुशखबरी, नए IT System से क्लेम सेटलमेंट में होगी आसानी

EPFO तीन महीने में IT System 2.01 लॉन्च करने जा रहा है। इससे प्रोविडेंट फंड क्लेम सेटलमेंट आसान हो जाएगा। नौकरी बदलते समय एमआईडी ट्रांसफर नहीं कराना होगा।

नई दिल्ली। EPFO (Employees Provident Fund Organisation) खाता धारकों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में प्रोविडेंट फंड क्लेम सेटलमेंट आसान हो जाएगा। EPFO अगली तिमाही के भीतर अपना अपग्रेडेड आईटी सिस्टम EPFO IT System 2.01 लॉन्च करने के लिए तैयार है।

नए सिस्टम से 6 करोड़ से अधिक EPFO खाता धारकों को लाभ होगा। उनके लिए EPFO खाता से जुड़ा अनुभव बेहतर होगा। वहीं, कंपनियों के लिए भी EPFO संबंधी काम आसान होंगे। नए सुधार में भुगतान और दावा निपटान के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली होगी। इससे खाता धारकों के लिए पैसे निकालना आसान होगा।

Latest Videos

तीन महीने के भीतर चालू हो जाएगी नई व्यवस्था

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को EPFO के IT सिस्टम के आधुनिकीकरण की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि नई प्रणाली तीन महीने के भीतर चालू हो जाएगी।

नौकरी बदलते समय नहीं कराना होगा एमआईडी ट्रांसफर

सुधार के बाद शुरू से अंत तक दावों की प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमेशन पर होगी। पेंशन भुगतान केंद्रीकृत होगा। इसे मासिक आधार पर संचालित किया जाएगा। EPFO अकाउंटिंग सिस्टम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पर आधारित होगा। इससे सदस्यों के लिए प्रक्रिया सरल हो जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक चालान-सह-रसीद का पुनर्गठन किया जाएगा। नौकरी बदलते समय सदस्य आईडी (एमआईडी) को ट्रांसफर करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इससे कर्मचारियों को पीएफ के पैसे को लेकर चिंता नहीं रहेगी। नई नौकरी ज्वाइन करने के बाद उसके खाते में नई कंपनी से पैसे जाने लगेंगे।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए EPFO ने पहले ही आसान आईटी प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं। इसमें 1 लाख रुपए तक के सभी प्रकार के ईपीएफ अग्रिम दावों की ऑटो-मोड प्रोसेसिंग शामिल है।

यह भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना में 5 नहीं, 10 लाख का होगा बीमा! महिलाओं के लिए बढ़ेंगे बेड

क्या है EPFO?

बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भारत सरकार द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है। इसकी स्थापना 1952 में हुई थी। EPFO द्वारा कर्मचारियों के भविष्य निधि (PF) के पैसे जमा किए जाते हैं। PF पर वर्तमान में 8.25% ब्याज मिलता है।

यह भी पढ़ें- टैक्सपेयर्स को 6 महीने में राहत, जानें New Tax रिजीम में कितने लोगों ने भरा ITR

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts