सार

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इंश्योरेंस कवर को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जा सकता है। महिलायों के लिए निजी अस्पतालों में 4 लाख अतिरिक्त बेड की सुविधा भी प्रदान की जा सकती है।

बिजनेस डेस्क. केंद्र सरकार की बहुचर्चित योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में एक बार फिर बदलाव की तैयारी की जा रही है। इस योजना में आयुष्मान के कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। इस योजना में इंश्योरेंस कवर को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर सकती है। इस योजना के तहत महिलाओं लाभार्थियों के लिए निजी अस्पतालों में चार लाख बेड बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए करने का लक्ष्य तय किया गया है।

वित्त मंत्रालय भेजेगा सिफारिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रस्ताव नीति आयोग के  सदस्य वी के पॉल की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों पर आधारित है। अब इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय और कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। साथ ही इस साल के आखिर तक जन औषधि केंद्रों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किए जा सकते हैं।

12 करोड़ से ज्यादा परिवार योजना के लाभार्थी

आयुष्मान भारत योजना का लगभग 12.34 करोड़ परिवार लाभार्थी है। इस योजना में पर 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है। ये सभी परिवार देश के पिछड़ी आबादी वाले 40% आबादी में आते हैं। योजना के मुताबिक, 30 जून तक 7.37 करोड़ लोगों को योजना का फायदा उठा चुके है। इन लोगों पर 1 लाख करोड़ रुपए का खर्च आया है। 

महिलाओं के लिमिट 15 लाख तक हो सकती है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालाना बीमा कवरेज बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने और महिलाओं को खास परिस्थितियों में कवरेज 15 लाख रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में इसकी कवरेज बढ़ाकर 70 साल से ज्यादा करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें…

Zomato का एक और कीर्तिमान, अब Paytm के इस बिजनेस को खरीदा