
नई दिल्ली: गूगल ने आखिरकार अपना पहला ग्लोबल क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है, और खास बात यह है कि इसे पहली बार भारत में पेश किया जा रहा है। गूगल पे ने यह को-ब्रांडेड कार्ड एक्सिस बैंक के साथ मिलकर RuPay नेटवर्क पर जारी किया है। आज के डिजिटल दौर में तेजी से बढ़ते UPI पेमेंट सिस्टम को देखते हुए, कंपनी ने इस कार्ड में UPI लिंक करने की सुविधा भी दी है। इसका मतलब है कि ग्राहक इस कार्ड को अपने UPI अकाउंट से लिंक करके दुकानों और व्यापारियों को आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
इस गूगल पे क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा आकर्षण इसका तुरंत मिलने वाला कैशबैक और रिवॉर्ड्स है। ज़्यादातर क्रेडिट कार्ड महीने के आखिर में कैशबैक देते हैं, लेकिन गूगल ने हर ट्रांजैक्शन पर तुरंत रिवॉर्ड देकर इस तरीके को बदल दिया है। इसका मतलब है कि आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को अपनी अगली खरीदारी के लिए तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्ड के लॉन्च इवेंट में गूगल के सीनियर डायरेक्टर, शरथ बुलुसु ने बताया कि कंपनी ने इस फीचर पर खास तौर पर काम किया है, ताकि ग्राहकों को रिवॉर्ड्स पाने में ज़्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
भारत में UPI और क्रेडिट कार्ड के मिले-जुले इस्तेमाल की मांग तेजी से बढ़ रही है। PhonePe, SBI कार्ड्स और HDFC जैसी बड़ी कंपनियाँ पहले ही अपने RuPay कार्ड्स लॉन्च कर चुकी हैं। 2019 में सबसे पहले इसे Paytm ने लॉन्च किया था। Cred और super.money भी इस बाजार में एक्टिव हैं। आज के कड़े मुकाबले के बावजूद, गूगल का भारतीय फाइनेंशियल मार्केट में आना यह दिखाता है कि कंपनी लंबे समय तक यहाँ टिकना चाहती है। इस दिलचस्पी की एक वजह यह भी है कि फिलहाल मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड को UPI से लिंक नहीं किया जा सकता है।
इसके अलावा, यह गूगल पे कार्ड ग्राहकों को अपने महीने के बिल को EMI में बदलने की सुविधा देता है। ग्राहक छह या नौ महीनों की आसान किस्तों में पेमेंट कर सकते हैं। कुल मिलाकर, भारत में सिर्फ 20% लोगों के पास ही क्रेडिट की सुविधा है। गूगल पे का यह कदम देश के बड़े बाजार में क्रेडिट कार्ड की पहुंच को बढ़ा सकता है।