AI ने बदल दिया मार्केट: 2026 में कौन-सी नौकरियां सबसे ज्यादा सैलरी देंगी?

Published : Dec 18, 2025, 02:59 PM IST
Top Paying Jobs in 2026

सार

Top Paying Jobs 2026: AI के आने से नौकरी की दुनिया पूरी तरह बदल चुकी है। कई कोर्स ने मार्केट में नए अवसर और बेहतर सैलरी पैकेज के दरवाजे खोल दिए हैं। यहां जानिए अगले साल कौन-सी जॉब्स सबसे ज्यादा इनकम देंगी... 

High Salary Jobs in 2026: कुछ दिनों में नया साल वाला है। 2026 का मार्केट AI और ऑटोमेशन की वजह से पूरी तरह बदल चुका है। अब नौकरी सिर्फ डिग्री या एक्सपीरिएंस पर नहीं, बल्कि स्किल और टेक्नोलॉजी में समझ पर डिपेंड करती है। अगर आप सोच रहे हैं कि अगले साल कौन-सी जॉब सबसे ज्यादा सैलरी देगी, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम बात करेंगे उन टॉप सेक्टर्स और जॉब्स की, जो 2026 में सबसे ज्यादा सैलरी, स्टेबिलिटी और ग्रोथ देने वाली हैं।

AI और मशीन लर्निंग स्पेशलिस्ट

एआई हर इंडस्ट्री में तेजी से फैल रहा है। कंपनियां अपने डेटा और ऑटोमेशन सिस्टम को स्मार्ट बनाने के लिए AI और मशीन लर्निंग स्पेशलिस्ट्स को हायर कर रही हैं। इस जॉब में आपको AI मॉडल बनाना, डेटा एनालिसिस करना और ऑटोमेशन सिस्टम डिजाइन करना होता है। इसके लिए कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस या AI या ML के कोर्स किए हुए कैंडिडेट्स को प्रॉयरिटी मिलती है। इस पद की शुरुआती सैलरी 12 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक सालाना तक हो सकती है। अगर आप AI स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं, तो अभी ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेकर 2026 में हाई-पेड जॉब की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट

जैसे-जैसे डिजिटल दुनिया बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर अटैक का खतरा भी बढ़ रहा है। कंपनियां अपने डेटा और सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट्स को हायर कर रही हैं। इस जॉब में आपको नेटवर्क सुरक्षा, एथिकल हैकिंग और सिक्योरिटी ऑडिट जैसे काम करने होते हैं। इसके लिए साइबर सिक्योरिटी, नेटवर्किंग या IT डिग्री और सर्टिफिकेशन जरूरी है। शुरुआती सैलरी 8 लाख से 25 लाख रुपए सालाना तक हो सकती है। साइबर सिक्योरिटी में करियर बनाने के लिए अभी ऑनलाइन कोर्स या सर्टिफिकेशन लेना सबसे अच्छा तरीका है।

डेटा साइंटिस्ट और एनालिस्ट

डेटा आज हर कंपनी का सबसे बड़ा अस्सेट बन चुका है। डेटा साइंटिस्ट और एनालिस्ट्स कंपनियों को सही फैसले लेने में मदद करते हैं। इस जॉब में आपको डेटा कलेक्ट करना, उसका एनालिसिस करना और बिजनेस इंटेलिजेंस रिपोर्ट बनाना होता है। इसके लिए स्टैटिस्टिक्स, कंप्यूटर साइंस या डेटा एनालिटिक्स के कोर्स किए हुए कैंडिडेट्स को प्रॉयरिटी मिलती है। इसमें सैलरी 10-35 लाख रुपए तक सालाना हो सकती है। अगर आप डेटा एनालिटिक्स सीखते हैं तो 2026 में मार्केट के टॉप जॉब रोल्स में जगह बना सकते हैं।

क्लाउड आर्किटेक्ट और DevOps इंजीनियर

क्लाउड कंप्यूटिंग अब हर बिजनेस का आधार बन चुका है। क्लाउड आर्किटेक्ट और DevOps इंजीनियर्स सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन, क्लाउड सर्वर मैनेजमेंट और ऑटोमेशन में मदद करते हैं। इसके लिए कंप्यूटर साइंस, क्लाउड और DevOps कोर्स किए हुए कैंडिडेट्स सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। शुरुआती पैकेज 12-40 लाख रुपए तक हो सकता है। कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इसके सर्टिफिकेशन का मौका देते हैं. इससे आप हाई-पेड क्लाउड रोल्स के लिए तैयार हो सकते हैं।

बायोटेक और हेल्थ टेक एक्सपर्ट्स

बायोटेक और हेल्थ टेक इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। AI और IoT के इस्तेमाल से हेल्थकेयर और मेडिकल रिसर्च में नई नौकरियां आ रही हैं। इस जॉब में उम्मीदवार मेडिकल रिसर्च, हेल्थ डेटा एनालिसिस और बायोटेक प्रोडक्ट डिजाइन जैसे काम करते हैं। इसके लिए बायोटेक, मेडिकल या हेल्थ टेक कोर्स किए हुए कैंडिडेट्स को प्रॉयरिटी मिलती है। सैलरी 8 लाख से लेकर 25 लाख रुपए सालाना तक हो सकती है।

AI कंटेंट क्रिएटर और डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट

AI अब कंटेंट क्रिएशन और डिजिटल मार्केटिंग में भी मदद कर रहा है। कंपनियां सोशल मीडिया, SEO और ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए AI कंटेंट क्रिएटर और डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट्स को हायर कर रही हैं। इस जॉब में आपको कंटेंट बनाना, SEO ऑप्टिमाइजेशन और सोशल मीडिया मार्केटिंग करना होता है। डिजिटल मार्केटिंग और AI टूल्स में स्किल होने पर शुरुआती सैलरी 6 लाख से 15 लाख रुपए सालाना तक हो सकती है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें