
SSY Scheme Benefits: अगर आपके घर में बेटी है और आप उसके पढ़ाई या शादी के लिए अभी से पैसे जोड़ना चाहते हैं, तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। इस योजना को सरकार ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत शुरू किया था और आज पोस्ट ऑफिस की सबसे भरोसेमंद बचत योजनाओं में गिनी जाती है। आइए जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, आपके लिए क्यों फायदेमंद है, कितना ब्याज मिलता है और क्या इसके साथ दूसरे ऑप्शन भी देखने चाहिए?
सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी बचत स्कीम है, जो खासतौर पर बेटियों के भविष्य के लिए बनाई गई है। इसका मकसद बेटी के हायर एजुकेशन या शादी के लिए एक अच्छा फंड तैयार करना है। इस योजना में 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो पूरी तरह टैक्स फ्री है।
SSY की सबसे अच्छी बात इसकी आसान शुरुआत है। इसमें सालाना न्यूनतम 250 रुपए जमा करना होता है और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा कर सकते हैं। पैसा साल में एक बार या कई किस्तों में डाल सकते हैं, जो 15 साल तक जमा करना होता है। अगर किसी साल 250 रुफे भी जमा नहीं कर पाए, तो भी खाता बंद नहीं होता है। सिर्फ 50 रुपए पेनल्टी देकर बाद में चालू किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स के मामले में बहुत मजबूत है। जमा की गई रकम पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। हर साल मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है। मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा भी टैक्स फ्री होता है। यानी यह स्कीम EEE कैटेगरी में आती है, जमा, ब्याज और पैसा निकालना, तीनों पर टैक्स नहीं लगता है।
सामान्य तौर पर खाता 21 साल में पूरा होता है। बेटी की 18 साल की उम्र के बाद पढ़ाई के लिए पिछले साल की रकम का 50% तक पैसा निकाला जा सकता है। शादी के लिए खाता है तो शादी से 1 महीने पहले या 3 महीने बाद बंद किया जा सकता है। कुछ खास हालात में खाता पहले भी बंद हो सकता है, जैसे बेटी की गंभीर बीमारी, अभिभावक का निधन, जब खाता चलाना बहुत मुश्किल हो जाए।
अगर आप हर साल ₹1.5 लाख जमा करते हैं, तो 15 साल में कुल निवेश 22.5 लाख रुपए होगा। 21 साल बाद अनुमानित रकम 71 लाख रुपए से ज्यादा होगी। यह पैसा पूरी तरह सुरक्षित और टैक्स फ्री होता है।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह एक ऐसा सवाल है, जहां थोड़ा समझदारी से सोचना जरूरी है। SSY के फायदे, सरकारी गारंटी, फिक्स ब्याज, टैक्स फ्री रिटर्न में यह बेटियों के लिए खास योजना है, लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं। जैसे- पैसा 18-21 साल तक लॉक हो जाता है, बीच में इमरजेंसी में निकालना मुश्किल होता है, महंगाई के हिसाब से रिटर्न सीमित है। फाइनेंस एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एक जरूरी बात जो हर माता-पिता को समझनी चाहिए, कि आज कॉलेज की फीस अगर 12-20 लाख रुपए है, तो 20 साल बाद यह 60 लाख से 1 करोड़ तक पहुंच सकती है। ऐसे में सिर्फ SSY पर निर्भर रहना काफी नहीं हो सकता है। इसलिएSSY के साथ दूसरे निवेश जोड़ना ज्यादा समझदारी है।