आज ट्रेन पकड़नी है? स्टेशन जाने से पहले ये 5 चीजें जरूर चेक कर लें, नहीं तो घंटों फंस सकते हैं

Published : Dec 18, 2025, 06:01 AM IST
train delay due to fog

सार

Railway News Today: अगर आज आपकी ट्रेन है, तो स्टेशन जाने से पहले कुछ जरूरी चेक करना बेहद जरूरी है। कोहरे और मौसम की वजह से कई ट्रेनें 10-10 घंटे तक लेट चल रही हैं। एक छोटी सी लापरवाही आपका पूरा दिन खराब कर सकती है।

Train Travel Alert Today: यूपी से लेकर दिल्ली-NCR तक कड़कड़ाती ठंड और कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लगा दिया है। दो दिनों में कई ट्रेनें 10-10 घंटे तक लेट चल रही हैं। ऐसे में ट्रेन से सफर करने वालों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 18 दिसंबर को भी घना कोहरा छाया रह सकता है। ऐसे में अगर आप भी आज ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं और आपके शहर या गांव मं कोहरा है, तो सीधे स्टेशन निकलने की गलती न करें। वरना ट्रेन लेट होने से घंटों इंतजार करना पड़ सकता है और पूरा दिन खराब हो सकता है। घर से स्टेशन जाने से पहले ये 5 जरूरी चीजें जरूर चेक कर लें। इनसे आपका समय भी बचेगा और बेवजह की परेशानी भी नहीं होगी।

1. सबसे पहले देखें आपकी ट्रेन लेट तो नहीं?

कोहरे, मौसम या ट्रैफिक की वजह से कई ट्रेनें अपने तय समय से 10-10 घंटे या ज्यादा भी लेट चल रही हैं। स्टेशन निकलने से पहले NTES ऐप, IRCTC की वेबसाइट या रेलवे का ऑफिशियल ऐप पर जाकर लाइव ट्रेन स्टेटस (Live Train Status) जरूर चेक करें। कई बार ट्रेन लेट होती है, लेकिन पैसेंजर्स तय समय पर पहुंचकर घंटों प्लेटफॉर्म पर फंस जाते हैं।

2. प्लेटफॉर्म नंबर जरूर कंफर्म करें

सुबह के समय और खराब मौसम और कोहरे की चादर होने से कई बार प्लेटफॉर्म आखिरी वक्त में बदल सकता है। इसलिए स्टेशन पहुंचते ही सबसे पहले डिस्प्ले बोर्ड देखें, बार-बार अनाउंसमेंट सुनते रहें। इससे अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

3. PNR स्टेटस और मैसेज पढ़ना न भूलें

बहुत से लोग टिकट तो कंफर्म कर लेते हैं, लेकिन PNR से आए मैसेज, ट्रेन लेट होने की SMS सूचना को इग्नोर कर देते हैं। कई बार ट्रेन की देरी, रूट बदलाव या कैंसिलेशन की जानकारी पहले ही मैसेज में आ जाती है। इसलिए पीएनआर स्टेटस और मैसेज जरूर देखें।

4. सफर के हिसाब से टाइम प्लान करें

अगर आपकी ट्रेन सुबह 5 से 9 बजे के बीच है या कोहरे वाले इलाके से गुजरने वाली है, तो कनेक्टिंग ट्रेन या बस में एक्स्ट्रा समय रखें। जरूरी मीटिंग या फ्लाइट का टाइम टाइट न रखें। थोड़ी-सी प्लानिंग आपको बड़ा नुकसान होने से बचा सकती है।

5. स्टेशन जाने से पहले छोटी-छोटी तैयारी कर लें

कोहरे में स्टेशन जाने से पहले मोबाइल पूरी तरह चार्ज रखें, पावर बैंक साथ रखें, ठंड, कोहरे या बारिश के हिसाब से कपड़े पहनें, बुजुर्ग या बच्चों के साथ हैं तो पानी-खाना रखें, घंटों इंतजार की स्थिति में यही चीजें सबसे ज्यादा काम आती हैं।

इसे भी पढ़ें- तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग

इसे भी पढ़ें- तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एकदम नया बिजनेस आइडिया! थोड़ी सी समझदारी से कमा सकते हैं महीने के लाखों
Elon Musk के पास 7 सबसे यूनिक कार: एक तो स्पेस में सूर्य के चक्कर लगा रही है, जानें खूबियां