
Gopichand Hinduja Death: हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा (Gopichand P. Hinduja) का मंगलवार, 4 नवंबर 2025 को लंदन में निधन हो गया। वे 85 साल के थे और पिछले कुछ हफ्तों से बीमार चल रहे थे। बिजनेस सर्किल में जेपी नाम से मशहूर गोपीचंद हिंदुजा, हिंदुजा परिवार की दूसरी पीढ़ी से थे। उन्होंने 2023 में अपने बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा के निधन के बाद ग्रुप की बागडोर संभाली थी। उनके निधन की खबर के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके करीबी साथी लॉर्ड रामी रेंजर ने कहा, 'GP हिंदुजा एक बेहद विनम्र, दयालु और प्रेरणादायक इंसान थे। उनका जाना एक युग के अंत जैसा है।'
गोपीचंद हिंदुजा न सिर्फ भारत, बल्कि ब्रिटेन की इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम थे। हिंदुजा ग्रुप लगातार चार साल से ब्रिटेन के संडे टाइम्स रिच लिस्ट (Sunday Times Rich List) में नंबर 1 पर है। उनकी संपत्ति करीब 35.3 अरब पाउंड (₹3.7 लाख करोड़ से ज्यादा) आंकी गई थी। उनके नेतृत्व में ग्रुप ने लंदन के ओल्ड वॉर ऑफिस (OWO) को लग्जरी होटल में तब्दील कर दुनिया का ध्यान खींचा था।
गोपीचंद हिंदुजा भारत और ब्रिटेन के आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए जाने जाते थे। वे अक्सर बिजनेस इवेंट्स में कहा करते थे, 'हमारा मकसद हमेशा भारत और यूके के बीच ब्रिज बनना रहा है।' वे मानते थे कि भारतीय बाजार में निवेश ही भविष्य का रास्ता है।
अगस्त 2025 में गोपीचंद हिंदुजा को लोकमत ग्लोबल इकोनॉमिक कन्वेंशन में लाइफटाइ अचीवमेंट अवॉर्ड (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपने करियर में कई देशों में हिंदुजा ग्रुप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। ऑटोमोबाइल, ऑयल, फाइनेंस, हेल्थकेयर, IT, पावर और रियल एस्टेट जैसे 48 देशों में उनका बिजनेस फैला है।
गोपीचंद हिंदुजा अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी फैमिली में पत्नी सुनीता हिंदुजा, बेटे संजय और धीरज हिंदुजा, बेटी रीता हिंदुजा, उनके अन्य दो भाई प्रकाश और अशोक हिंदुजा आज भी ग्रुप की बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गोपीचंद हिंदुजा सिर्फ एक इंडस्ट्रियलिस्ट नहीं, बल्कि समाजसेवा में भी सक्रिय रहे। वे हमेशा कहा करते थे, 'बिजनेस सिर्फ मुनाफे के लिए नहीं, समाज के भले के लिए भी होना चाहिए।'
इसे भी पढ़ें- रतन टाटा के सबसे जिगरी यार अब कहां और क्या कर रहे?
इसे भी पढ़ें- रतन टाटा की सादगी: अमिताभ से मांगे उधार पैसे? जानिए अनसुनी कहानी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News