
PM Kisan 21st Installment Latest Update: देश के करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर आने वाली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 नवंबर को किस्त आ सकती है। आइए जानते हैं इसका पूरा अपडेट, किनके खाते में पैसा पहुंच चुका है और किन किसानों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान की 21वीं किस्त नवंबर के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है। यानी अगर सब कुछ सही रहा, तो 5 से 8 नवंबर के बीच किसानों के खाते में 2,000 रुपए की राशि आ सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। इसलिए किसान फिलहाल 'कल आने वाली है' जैसी खबरों पर भरोसा करने से पहले अपने पीएम किसान स्टेटस को एक बार जरूर चेक कर लें।
कुछ राज्यों में सरकार ने राहत के तौर पर किस्त पहले ही ट्रांसफर कर दी है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 27 लाख किसानों को पहले ही ₹2000 की रकम मिल चुकी है। इन राज्यों में हाल में आई बाढ़ और भूस्खलन से किसानों को भारी नुकसान हुआ था, इसलिए केंद्र सरकार ने एडवांस भुगतान जारी किया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के 8.5 लाख से ज्यादा किसानों को भी अक्टूबर में किस्त का पैसा मिल चुका है।
पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके नाम पर खेती योग्य जमीन है। लेकिन अगर जमीन किसी संस्था (जैसे ट्रस्ट या कंपनी) के नाम पर है, परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी (Group D को छोड़कर) है, अगर आप सांसद, विधायक, मंत्री, मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, जिनकी पेंशन 10,000 रुपए से ज्यादा है, जिन्होंने पिछले साल इनकम टैक्स भरा है या आप डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए, आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल हैं तो इन कैटेगरी में आने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan के लिए 5 जरूरी डॉक्युमेंट्स: एक भी नहीं तो लटक जाएगी 21वीं किस्त!
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: कब मिलेगा ₹2000 का SMS Alert? 21वीं किस्त पर बड़ी अपडेट जानिए