
Mera Bill Mera Adhikar Scheme: केंद्र सरकार ने 'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना लॉन्च की है। 1 सितंबर, 2023 से लॉन्च हुई इस योजना को इस उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है ताकि देश की जनता हर खरीदारी पर GST बिल ले। धीरे-धीरे ये लोगों की आदत बन जाएगी। इस स्कीम के तहत कम से कम 200 रुपए के GST बिल से आप हर महीने 10 लाख रुपए तक जीत सकते हैं।
क्या है इस योजना का उद्देश्य?
'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना है। इससे दुकानदारों को ज्यादा से ज्यादा जीएसटी इनवॉइस जनरेट करनी पड़ेंगी और कारोबारी टैक्स में इजाफा होगा।
अभी इन 6 राज्यों में शुरू हुई स्कीम
'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना फिलहाल देश के 6 राज्यों गुजरात, असम, हरियाणा, पुडुचेरी, दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है। ये योजना अगले एक साल तक चलेगी।
कैसे लें 'मेरा बिल मेरा अधिकार' स्कीम में भाग
- 'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर आप इस पर लॉगिन कर लें।
- इसके बाद पिछले एक महीने की खरीदारी के दौरान मिले 200 रुपए से ज्यादा मूल्य के GST बिल के फोटो अपलोड करें।
- इसके अलावा web.merabill.gst.gov.in पर भी अपलोड करके इस स्कीम में भाग ले सकते हैं।
- इस योजना के तहत आप एक महीने में मैक्सिमम 25 GST बिल ही अपलोड कर सकते हैं।
इस स्कीम में जीत सकते हैं 1 करोड़ तक का इनाम
'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना के तहत GST बिल अपलोड करने वाले लोगों को 10 हजार रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का इनाम मिल सकता है। सरकार 10-10 हजार रुपये के 800 मासिक इनाम ग्राहकों को देगी। इसके अलावा हर महीने 10 ऐसे लोगों को भी चुना जाएगा, जिन्हें 10-10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा हर 3 महीने पर इन्हीं बिलों पर बंपर-ड्रॉ भी निकाला जाएगा, जिसमें दो लोगों को 1-1 करोड़ रुपए का इनाम भी मिलेगा।
ये भी देखें :
Good News: GDP ग्रोथ के बाद अब Moody's ने बढ़ाया भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News