किसानों के लिए खुशखबरी! अब सिर्फ ₹6000 नहीं, मिल सकते हैं ₹25,000 तक, जानिए कैसे

Published : Jul 22, 2025, 01:32 PM IST
government schemes for farmers

सार

Kisan Yojana: पीएम किसान योजना से हर साल किसानों को 6,000 रुपए की मदद मिलती है, लेकिन कई राज्यों में इससे बड़ी योजनाएं चल रही हैं। एक योजना तो ऐसी भी है, जिसमें 25,000 रुपए तक दिए जाते हैं। जानिए कहां और किन किसानों के लिए है ये स्कीम... 

Government Scheme for Farmers : किसानों को आर्थिक तौर पर मदद देने के लिए केंद्र सरकार कई स्कीम चला रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) का नाम तो सभी ने सुना है। इस योजना की अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी है और अब 20वीं का इंतजार है। इसमें सालाना 6,000 रुपए मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ राज्यों में भी किसानों के लिए अलग से योजनाएं चलाईं जाती हैं। इनमें से कुछ में तो 25,000 रुपए तक की मदद मिलती है। तो चलिए एक-एक करके जानते हैं इन योजनाओं की डिटेल्स, फायदे और कैसे आप भी इनका लाभ उठा सकते हैं...

PM Kisan Yojana: हर साल 6,000 रुपए खाते में

पीएम किसान केंद्र सरकार की योजना है। इसमें सरकार हर किसान के खाते में साल में 6,000 रुपए सीधे भेजती है। ये रकम तीन बार में दो-दो हजार करके आती है। ऐसे किसान जिनके पास खेती की जमीन है, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आधार और बैंक अकाउंट जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan 20th Installment: कब आएंगे अगले ₹2000? सिर्फ 1 मिनट में जानिए पूरी डिटेल

KALIA Yojana: 10,000 रुपए सालाना

कालिया योजना ओडिशा सरकार चलाती है। यह योजना उन किसानों के लिए है जिनके पास थोड़ी जमीन है या जिनके पास ज़मीन नहीं है। KALIA (Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation) योजना किसानों को ज्यादा वित्तीय मदद देने के लिए जानी जाती है।

कालिया योजना के फायदे

  • छोटे और सीमांत किसानों को 10,000 रुपए सालाना
  • भूमिहीन किसानों को पांच सीजन यानी 5 बार में 25,000 रुपए या एकमुश्त 12,500 रुपए
  • जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा का कवरेज भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: सिर्फ 20वीं नहीं अगली 5 किस्तें कब मिलेंगी? 5 डेट्स जो हर किसान को जाननी चाहिए

कालिया योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

  • ऑफिशियल वेबसाइट krushak.odisha.gov.in पर जाएं।
  • Apply Online पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर डालें।
  • फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • सबमिट करके एप्लिकेशन नंबर संभालकर रखें।

कालिया योजना के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

भूमि दस्तावेज

राशन कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

Rythu Bharosa Scheme: हर एकड़ पर 12,000 रुपए

तेलंगाना सरकार की रायथु भरोसा योजना का नाम पहले रायथु बंधु था, जिसे अब बदल दिया गया है। ये स्कीम किसानों को उनकी खेती योग्य जमीन के हिसाब से वित्तीय सहायता देती है। इसमें हर एकड़ जमीन पर सालाना 12,000 रुपए मिलते हैं। ये पैसे किसानों के खाते में डायरेक्ट आते हैं।

रायथु भरोसा योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट rythubharosa.telangana.gov.in पर जाएं।
  • Apply Online पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर, जमीन और बैंक की डिटेल्स भरें।
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।

किसानों को क्या करना चाहिए?

  • अगर आप सिर्फ PM-Kisan का लाभ ले रहे हैं, तो अपने राज्य की स्कीम भी जरूर चेक करें।
  • ज्यादातर स्कीम्स में आवेदन प्रक्रिया अब ऑनलाइन और आसान हो गई है।
  • पात्रता की जानकारी लेकर तुरंत अप्लाई करें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार