इस SME आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, जानें क्यों मिली 850 गुना से भी ज्यादा बोलियां

एसएमई कैटेगरी के GP Eco Solutions India आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला है। इस आईपीओ को ओवरऑल 856.21 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

GP Eco Solutions India IPO: आईपीओ में पैसा लगाना निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित जरिया है। यही वजह है कि हर एक आईपीओ को जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है। इसी हफ्ते आए एक एसएमई आईपीओ को तो निवेशकों ने 850 गुना से से भी ज्यादा सब्सक्राइब किया है। GP Eco Solutions India के इस IPO के जरिये कंपनी बाजार से करीब 31 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

जानें किस कैटेगरी में कितना रिस्पांस

Latest Videos

GP Eco Solutions India के आईपीओ को NII कैटेगरी में सबसे ज्यादा 1,824.87 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, QIB कैटेगरी में आईपीओ को 236.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ के लिए बोली लगाने में रिटेल निवेशक भी किसी से पीछे नहीं रहे। रिटेल कैटेगरी में इस आईपीओ को 793.20 गुना बोलियां मिलीं। इस तरह कुल मिलाकर आईपीओ को 856.21 गुना सब्सक्राइब किया गया।

कितना था GP Eco Solutions India आईपीओ का प्राइस बैंड

GP Eco Solutions India का आईपीओ 14 से 19 जून के बीच ओपन रहा। इस दौरान निवेशक इस आईपीओ पर टूट पड़े और जमकर पैसा लगाया। इस आईपीओ में कंपनी ने 32 लाख 76 हजार नए शेयर जारी किए हैं, जिसके लिए 90 से 94 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था।

1200 शेयरों का एक लॉट

GP Eco Solutions India के आईपीओ के हर लॉट में कंपनी के 1200 शेयर शामिल थे। अपर प्राइस बैंड 94 रुपए के हिसाब से इस आईपीओ के एक लॉट के लिए निवेशकों ने 1 लाख 12 हजार 800 रुपये की बोली लगाई।

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग

GP Eco Solutions India के आईपीओ की लिस्टिंग अगले हफ्ते यानी सोमवार 24 जून को होगी। बता दें कि ये कंपनी सोलर एनर्जी से जुड़े प्रोडक्ट व सर्विस प्रोवाइड कराती है। इस कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई। यह कंपनी सोलर पैनल और सोलर इन्वर्टर का बिजनेस करती है। कंपनी इनवर्जी ब्रांड नाम से हाइब्रिड सोलर इनवर्टर और लिथियम फेरो-फॉस्फेट बैटरी बनाती और बेचती है।

ये भी देखें : 

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर फिसला विदेशी मुद्रा भंडार, अब भी दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल है भारत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस