
GST Collection in April 2025: सरकार ने 1 मई को जीएसटी के आंकड़े जारी किए। इस दौरान अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है। सरकारी खजाने में 2.37 लाख करोड़ रुपए आए हैं। सालाना आधार पर देखें तो पिछले साल के मुकाबले इसमें 12.6% का इजाफा हुआ है।
जीएसटी कलेक्शन के मामले में अप्रैल 2024 का रिकार्ड टूट चुका है। तब सरकार ने कुल 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। ये 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू होने के बाद दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन था। इससे पहले मार्च 2025 में ये कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये था।
सरकार ने घरेलू ट्रांजैक्शन से 1.90 लाख करोड़ टैक्स वसूला है। सालाना आधार पर देखें तो इसमें 10.7% की बढोतरी हुई है। वहीं, आयातित वस्तुओं के जरिए सरकार को 46,913 करोड़ रुपए GST मिला है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 20.8% का इजाफा हुआ है।
वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार के खजाने में कुल 19.56 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन रहा। सरकार ने अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़, मई में 1.73, जून में 1.74, जुलाई में 1.82, अगस्त में 1.75, सितंबर में 1.73, अक्टूबर में 1.87, नवंबर में 1.77, दिसंबर में 1.77, जनवरी में 1.96, फरवरी में 1.84 और मार्च में 1.96 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन किया।
GST एक तरह का अप्रत्यक्ष कर है, जिसे कई इनडायरेक्ट टैक्स जैसे VAT, सर्विस टैक्स, परचेज टैक्स, एक्साइज ड्यूटी को रिप्लेस करने के लिए 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया। जीएसटी लागू होने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 करों और 13 उपकरों को हटाया गया। बता दें कि GST में 5, 12, 18 और 28% के चार अलग-अलग स्लैब हैं। CGST केंद्र सरकार वसूलती है, जबकि SGST राज्य सरकारों द्वारा वसूल किया जाता है।