
GST Reforms Impact in Automobile Sector: नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो चुकी हैं। इसका असर भी दिखने लगा है। कारें सस्ती होने की वजह से भारत की दो ऑटो कंपनियों मारुति और टाटा ने मिलकर एक ही दिन में 40,000 कारों की बिक्री की। जीएसटी हटने की वजह से कारें सस्ती होने के बाद कंपनियों की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, GST कम होने की वजह से 22 सितंबर को सिर्फ एक ही दिन में मारुति सुजुकी ने 30,000 कारों की बिक्री की। वहीं, टाटा मोटर्स ने भी 10,000 यूनिट सेल्स कीं। टाटा की कारों में नेक्सॉन और पंच जैसे SUV मॉडल्स की डिमांड सबसे ज्यादा देखी गई। बता दें कि जीएसटी कम होने से छोटी कारों की कीमत में 10 से 15 प्रतिशत तक की कमी आई है, जिसकी वजह से मिडिल क्लास में कार खरीदने की होड़ मची हुई है। विदेशी कंपनी हुंडई ने भी नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर को एक ही दिन में 11000 गाड़ियां बेचीं। सबसे ज्यादा डिमांड क्रेटा और ग्रैंड i10 नियोस की रही।
ये भी पढ़ें : GST घटने से अमूल ने मक्खन से लेकर आइसक्रीम तक 700 प्रोडक्ट्स के दाम घटाए, ग्राहकों को मिलेगी राहत
जीएसटी घटने और कंपनी की छूट के बाद मारुति की गाड़ियां 1.30 लाख रुपए तक सस्ती हो गई हैं। सबसे ज्यादा छूट एस-प्रेसो में मिल रही है। इसके बाद ब्रेजा 1.12 लाख, ऑल्टो के-10 1.07 लाख, सेलेरियो 94000, डिजायर 87000, स्विफ्ट, 84000, वैगन-आर 79000, ईको 68000 और अर्टिगा 46000 रुपए तक सस्ती मिल रही हैं। इसके अलावा नेक्सा डीलरशिप से बिकने वाली गाड़ियों में फ्रॉन्क्स 1.12 लाख रुपए, ग्रैंड विटारा 1.07 लाख, बलेनो 86000, इग्निस 71000, इनविक्टो 61000 और एक्सएल6 52000 रुपए तक सस्ती मिल रही हैं।
कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को अलग से भी 10 प्रतिशत से ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। ऐसे में जीएसटी छूट और कंपनियों के ऑफर मिलाकर कार 20-25% तक सस्ती मिल रही हैं। यही वजह है कि नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही शोरूम्स में लोगों की कतार लग गई।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी! दशहरा-दिवाली से पहले लोन सस्ता, घट सकती है EMI
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News