क्या आपके पास भी सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड है? जानिए दो कार्ड रखने के 5 बड़े फायदे

Published : Sep 23, 2025, 03:32 PM IST
Credit Card Benefits

सार

Credit Card Tips: RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक़ जुलाई 2025 में भारत में क्रेडिट कार्ड खर्च रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुका है। ऐसे में दो कार्ड रखने का ट्रेंड बढ़ रहा है। इससे ज्यादा फायदे और सेफ ट्रांजैक्शन का फायदा मिलता है। 

Two Credit Card Benefits: क्या आपके पास भी दो क्रेडिट कार्ड है? या फिर कभी सोचा है कि एक की बजाय दो क्रेडिट कार्ड रखना फायदेमंद है या नुकसानदायक? दरअसल, देश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। RBI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2025 में क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग 6% बढ़कर 1.93 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई, जो जून 2025 में 1.83 लाख करोड़ थी। पिछले साल जुलाई 2024 की तुलना में यह खर्च करीब 12% ज्यादा है। बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या दो क्रेडिट कार्ड रखना सही है? आइए जानते हैं इसके 5 फायदे, जिनसे ज्यादातर लोग अनजान हैं...

दो क्रेडिट कार्ड रखने के 5 बड़े फायदे

1. रिवार्ड पॉइंट्स का बेहतर इस्तेमाल

हर कार्ड अलग-अलग कैटेगरी में ऑफर देता है। एक कार्ड से किराना और बिल पेमेंट करें, जहां कैशबैक मिले। दूसरा कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रैवल और होटल बुकिंग के लिए रखें। इस तरह आप दोनों कार्ड्स से मैक्सिमम रिवार्ड और कैशबैक कमा सकते हैं।

2. क्रेडिट स्कोर में सुधार

दो कार्ड्स से आपका क्रेडिट लिमिट बढ़ता है और क्रेडिट उपयोग अनुपात (Credit Utilisation Ratio) कम होता है। समय पर भुगतान करके आप आसानी से क्रेडिट स्कोर मजबूत कर सकते हैं। इससे भविष्य में लोन लेने पर आपको फायदा मिलेगा।

3. ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी और बैकअप

अगर एक कार्ड ब्लॉक या डिक्लाइन हो जाए तो दूसरा कार्ड काम आता है। अलग-अलग बिलिंग साइकल्स होने से कैश फ्लो मैनेज करना आसान होता है। यानी आपके पास हमेशा फाइनेंशियल बैकअप रहेगा।

4. अलग-अलग लाइफस्टाइल बेनिफिट्स

एक कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, दूसरे से डाइनिंग डिस्काउंट। एक से ट्रैवल इंश्योरेंस, दूसरे से होटल लॉयल्टी बेनिफिट्स। दो कार्ड्स से आप ज़्यादा वैल्यू और एक्सक्लूसिव ऑफर्स पा सकते हैं।

5. सिक्योरिटी और खर्च पर कंट्रोल

रोजमर्रा के खर्च के लिए एक कार्ड और हाई-वैल्यू-ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए दूसरा कार्ड रखना चाहिए। इससे फ्रॉड का रिस्क कम होता है और खर्च पर बेहतर कंट्रोल मिलता है।

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने वाले किन बातों का रखें ध्यान?

  • ज्यादा कार्ड्स से कर्ज का बोझ बढ़ सकता है।
  • लेट पेमेंट या हाई इंटरेस्ट आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं।
  • छिपे हुए चार्ज और सालाना चार्ज (Annual Fees) को हमेशा चेक करें।
  • नया कार्ड लेने से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

क्या दो क्रेडिट कार्ड रखना सही है?

हां, अगर आप समझदारी से इस्तेमाल करते हैं तो दो क्रेडिट कार्ड रखना फायदेमंद हो सकता है।

क्या दो कार्ड से क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है?

हां, लिमिट बढ़ने से आपका क्रेडिट स्कोर सुधर सकता है बशर्ते आप समय पर भुगतान करें।

कौन-सा क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा के खर्च के लिए रखना चाहिए?

कम लिमिट और आसान पेमेंट वाला कार्ड रोज़ाना के खर्च के लिए और हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन के लिए दूसरा कार्ड रखना बेहतर है।

इसे भी पढ़ें- EMI ऑफर या धोखा? दशहरा-दिवाली की शॉपिंग से पहले जान लें सच

इसे भी पढ़ें- पर्सनल लोन के 5 इनसाइड सीक्रेट्स, जो हर किसी को जानने चाहिए

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?
RBI का बड़ा सरप्राइज: रेपो रेट घटाया, EMI से राहत-लोन और सस्ते होंगे