गल्फ टिकट की लॉटरी बदल सकती है किस्मत, करोड़ों का जैकपॉट जीतने का शानदार मौका

Published : Feb 23, 2024, 04:30 PM ISTUpdated : Feb 23, 2024, 04:35 PM IST
Gulf Ticket

सार

इस लकी ड्रॉ और जैकपॉट की घोषणा करते हुए गल्फ टिकट के मार्केटिंग चीफ ऑफिसर जोरोन पोपोविक ने बताया है कि 7 फरवरी, 2024 को गल्फ टिकट के कॉन्सेप्ट को भारत में इंट्रोड्यूज करने के बाद कई अच्छे और पॉजिटिव फीडबैक मिले हैं।

बिजनेस डेस्क : गल्फ टिकट ने पहली बार भारत में एक बड़ा लकी ड्रॉ लॉन्च करने जा रही है। इसमें जैकपॉट जीतने का मौका है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब UAE बेस्ड गल्फ टिकट ने भारत में ईनामी राशि के साथ लकी ड्रॉ निकालने जा रही है। अपने पहले ड्रॉ के साथ ही गल्फ टिकट गेमिंग लैंडस्केप में क्रांति लाने के लिए बिलकुल तैयार है। पहले ड्रॉ का नाम 'फॉर्च्यून 5' है, जो 23 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। इसके बाद दूसरा लकी ड्रॉ 'सुपर 6' 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही ड्रॉ के लॉन्च होने का टाइम रात 9.30 बजे है.

फॉरच्यून 5 लकी ड्रॉ

फॉरच्यून 5 की बात करें तो इसका ड्रॉ 23 फरवरी को रात 9.30 बजे निकाला जाएगा। एक टिकट पर पांच नंबर लिखे होंगे। इन पांच नंबरों के मिलने पर लॉटरी विजेता को 2.25 करोड़ कै जैकपॉट जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अन्य 10 भाग्यशाली विनर्स को 2.25 लाख रुपए के रेफल्स ईनाम मिलेंगे।

सुपर 6 लकी ड्रॉ

इसके अगले ही दिन 24 फरवरी को रात 9.30 बजे ही 'सुपर 6' का ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें टिकट पर छह नंबर होंगे और इन छह नंबरों के मिलने पर विनर को 225 करोड़ का जैकपॉट जीतने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा 10 अन्य विजेताओं को 2.25 लाख के रेफल्स पुरस्कार मिलेंगे। बता दें कि इन गेम्स को ऑनलाइन खेल सकते हैं।

गल्फ टिकट का क्या कहना है

इस लकी ड्रॉ और जैकपॉट की घोषणा करते हुए गल्फ टिकट के मार्केटिंग चीफ ऑफिसर जोरोन पोपोविक ने बताया है कि 7 फरवरी, 2024 को गल्फ टिकट के कॉन्सेप्ट को भारत में इंट्रोड्यूज करने के बाद कई अच्छे और पॉजिटिव फीडबैक मिले हैं। इससे कंपनी का उत्साह बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये एक ड्रॉ से ज्यादा कम्यूनिटी है। गल्फ टिकट सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए एक सेफ, ट्रांसपरेंट और जिम्मेदार गेमिंग्स एक्सपीरिएंस देने का प्रयास कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

होली पर जाना है घर? सस्ते में करें हवाई सफर, बस माननी पड़ेगी ये शर्त

Salary : जानें इस साल कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी, कितनी मिलेगी Hike

 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग