4 लाख तक लोन, 0% ब्याज, जानें कहां स्टूडेंट्स उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्रों को 4 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन देती है। आइए जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज और पूरी आवेदन प्रक्रिया। 

Ganesh Mishra | Published : Sep 23, 2024 2:38 PM IST

Guruji Student Credit Card Yojana: लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने यहां कई लोक-लुभावन स्कीमें चलाती हैं। इनमें से कुछ स्कीम्स महिलाओं के लिए तो कुछ सीनियर सिटिजंस और स्टूडेंट्स के लिए होती हैं। भारत में स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन ले सकें, इसके लिए कई राज्य सरकारें योजनाएं चला रही हैं। इन्हीं में से एक है झारखंड सरकार की गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना। आखिर क्या है ये स्कीम, आइए जानते हैं।

क्या है गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना?

Latest Videos

झारखंड सरकार ने ऐसे छात्रों के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू की है, जो पैसों की तंगी के चलते उच्च शिक्षा हासिल करने में असमर्थ हैं। इस योजना के तहत उच्च शिक्षण संस्थान में चयनित स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को 4 लाख तक बिना किसी ब्याज के मिलेंगे। वहीं, ऐसे छात्र जो तंगहाली के चलते हायर एजुकेशन का खर्च नहीं उठा सकते उन्हें अधिकतम 15 लाख रुपए तक के लोन की व्यवस्था है। खास बात ये है कि इस योजना में 15 लाख रुपये तक का कर्ज महज 4% की ब्याज दर से दिया जाएगा। वहीं, इसे चुकाने के लिए छात्रों को 15 साल का वक्त मिलेगा। अगर कोई स्टूडेंट हायर एजुकेशन के लिए कम पैसों यानी 4 लाख रुपए तक का ही लोन चाहता है, तो उसे बिना किसी ब्याज के ये रकम मिलेगी।

इन 5 संस्थानों के लिए मिलता है लोन

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ झारखंड के सिर्फ 5 इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट ही उठा सकते हैं। इनमें BIT मेसरा, IIM रांची, ISM (IIT) धनबाद, XLRI जमशेदपुर और निर्मला कॉलेज रांची ही शामिल हैं। इसकी वजह ये है कि इन 5 शिक्षण संस्थानों के अलावा अन्य इंस्टिट्यूट नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में 200 के अंदर नहीं हैं। साथ ही उन्हें NAAC से ए ग्रेड नहीं मिला है। हालांकि, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत झारखंड के बाहर पूरे देश में 2057 संस्थानों को शामिल किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा 435 इंस्टिट्यूट महाराष्ट्र के हैं।

कौन उठा सकता है लाभ और क्या हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स

- इस स्कीम का फायदा सिर्फ झारखंड के मूल निवासी ही उठा सकते हैं।

- इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले 10वीं, 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी।

- इसके अलावा स्टूडेंट के पास आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण-पत्र, बैंक खाता डिटेल्स, पासपोर्ट साइज का फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी।

- इन सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ स्टूडेंट्स मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, रिसर्च, IIT, IIM में पढ़ाई के लिए लोन ले सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई?

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना में अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद सबसे पहले यहां रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद मांगी गई जरूरी डिटेल्स को अच्छी तरह भरें। इस तरह आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी देखें : 

सुकन्या समृद्धि योजना: 1000 रुपए महीने जमा करने पर 18 साल में कितना मिलेगा?

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts