Hamas-Israel War: 156 साल पुरानी कंपनी ने इजराइल में बंद किया बिजनेस, कारोबार पर दिखने लगा जंग का असर

हमास-इजराइल जंग को 13 दिन हो चुके हैं और इसका असर पूरी दुनिया पर दिखने लगा है। यही वजह है कि कई बड़ी कंपनियां अब युद्धग्रस्त क्षेत्र से अपना कारोबार समेट रही हैं। दुनिया की बड़ी FMCG कंपनियों में से एक नेस्ले ने इजराइल में कारोबार बंद कर दिया है। 

Hamas-Israel War: हमास-इजराइल की जंग को 13 दिन हो चुके हैं और धीरे-धीरे अब इसका असर पूरी दुनिया पर दिखने लगा है। यही वजह है कि दुनियाभर की कई बड़ी कंपनियां अब युद्धग्रस्त क्षेत्र से अपना कारोबार समेट रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनियों में से एक नेस्ले (Nestle) ने इजरायल में अपना बिजनेस बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि युद्ध की वजह से हम इजराइल में चल रहे अपने प्रोडक्शन प्लांट्स को अस्थायी रूप से बंद कर रहे हैं।

हमारे लिए कर्मचारियों की सुरक्षा सबसे अहम

Latest Videos

नेस्ले (Nestle) ने कहा है कि वो इजरायल में अपने एक प्रोडक्शन प्लांट को फिलहाल अस्थायी रूप से बंद कर रही है। नेस्ले के CEO मार्क श्नाइडर के मुताबिक, इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में हमारा पूरा ध्यान अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर है। हमने जरूरी सावधानियां बरतते हुए फिलहाल इजराइल स्थित प्लांट को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।

156 साल पुरानी है Nestle कंपनी

बता दें कि नेस्ले (Nestle) स्विट्जरलैंड की कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बनाने वाली एक FMCG कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर Vevey में है, जो स्विट्जरलैंड का एक शहर है। कंपनी के फाउंडर हेनरी नेस्ले हैं, जिन्होंने इसकी स्थापना 1867 में की थी। ये कंपनी बेबी फूड, कॉफी, डेयरी प्रोडक्ट्स, ब्रेकफास्ट प्रोडक्ट्स, बॉटल्ड वॉटर, कन्फेक्शनरी आइटम्स, आइस्क्रीम और पेट फूड्स बनाती है। नेस्ले की ही सबसिडरी कंपनी Nestle India है। नेस्ले इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Nestle India Market Cap) 2.30 लाख करोड़ रुपये है।

विवादों से भी रहा Nestle का नाता

भारत में साल 2015 में नेस्ले के पॉपुलर प्रॉडक्ट मैगी को लेकर काफी विवाद हुआ था। मई 2015 में एक रिपोर् आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि 2 मिनट में बनने वाले मैगी नूडल्स में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) का लेवल काफी ज्यादा है। इसके अलावा लेड की मात्रा भी निर्धारित स्तर से 17 गुना ज्यादा पाई गई। मैगी में MSG और लेड उचित मात्रा से ज्यादा होने पर भारत के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने नेस्ले इंडिया पर 640 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। साथ ही भारत सरकार ने जून 2015 में मैगी नूडल्स को पूरे देश में प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि, नवंबर 2015 में मैगी ने भारतीय बाजारों में फिर से वापसी की।

ये भी देखें : 

Gaza में अपनों की ही कब्र खोद रहा हमास, जानें क्यों इजराइल ने किया इतना बड़ा दावा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh